उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हवलदार मुकेश एम को पाठ्यक्रम में मिला पहला स्थान, नायक दीपक सिंह वीर चक्र रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित - Army Medical Corps Parade

आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एवं कॉलेज में मंगलवार को सीनियर कैडर कोर्स की समापन परेड हुई. हवलदार मुकेश एम को पाठ्यक्रम में पहला स्थान मिला.

लखनऊ में ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में हुई परेड
लखनऊ में ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज में हुई परेड (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 6:35 PM IST

लखनऊ: ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एवं कॉलेज में मंगलवार को सीनियर कैडर कोर्स - सीरियल नंबर एक के समापन पर एक कोर्स समापन परेड हुई. कोर्स करने वाले 89 गैर-कमीशन अधिकारियों ने इस परेड में हिस्सा लिया. ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर और कॉलेज में इन वरिष्ठ गैर-कमीशन अधिकारियों को दिए गए सैन्य प्रशिक्षण ने उनके मनोबल, आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान को बढ़ाया है, जिससे वे जूनियर नेतृत्व की भूमिका निभाने और सेना मेडिकल कोर के मूल्यों और लोकाचार के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार हो गए हैं.

89 गैर-कमीशन अधिकारियों ने इस परेड में हिस्सा लिया. (फोटो क्रेडिट-ईटीवी भारत)

मध्य कमान के जन संपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि परेड को कोर्स एनसीओ, मेडिकल ऑफिसर्स सीनियर कमान कोर्स (एमओएससीसी) और मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी) के अधिकारियों के रिश्तेदारों ने देखा. सैन्य परंपराओं के साथ आयोजित इस परेड की समीक्षा मेजर जनरल पराग ए. देशमुख, कमांडेंट और मुख्य प्रशिक्षक, ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, एएमसी सेंटर एवं कॉलेज ने की.

मध्य कमान लखनऊ के हवलदार (लैब असिस्टेंट) मुकेश एम को पाठ्यक्रम में प्रथम स्थान मिला (फोटो क्रेडिट-ईटीवी भारत)

कमान अस्पताल, मध्य कमान लखनऊ के हवलदार (लैब असिस्टेंट) मुकेश एम को पाठ्यक्रम में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए नायक दीपक सिंह, वीर चक्र रोलिंग ट्रॉफी और लेफ्टिनेंट जनरल पीवी रमनचंद्रन कैश अवॉर्ड के रूप में 2500 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पाठ्यक्रम को संबोधित करते हुए समीक्षा अधिकारी ने परेड के उत्कृष्ट प्रदर्शन और सावधानीपूर्वक संचालन के लिए उन सभी की सराहना की.

आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एवं कॉलेज में हुई परेड (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

जनरल ऑफिसर ने इस तथ्य पर फिर से जोर दिया कि सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा क्षेत्र और शांति में हमारे सैनिकों की गुणवत्तापूर्ण रोगी देखभाल के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्हें पेशेवर क्षमता के उच्चतम क्रम को बनाए रखते हुए सेना चिकित्सा कोर की परंपराओं को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी दौरा LIVE; प्रधानमंत्री ने कृषि दीदी का सर्टिफिकेट वितरित किया, हर-हर महादेव के संबोधन के साथ भाषण किया शुरू - PM Modi Varanasi Visit

ABOUT THE AUTHOR

...view details