ETV Bharat / state

सहारनपुर में पेंशन फ्राॅड; स्वर्गवासी पेंशनधारकों के परिजन डकार गए करोड़ों की धनराशि - PENSION SCAM IN SAHARANPUR

सहारनपुर में पेंशन के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. जिला कोषागार कार्यालय ने ऐसे 365 केस पकड़े हैं.

सहारनपुर में पेंशन फ्राॅड
सहारनपुर में पेंशन फ्राॅड (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 6:58 PM IST

सहारनपुर : मामला उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर का है. जहां पेंशनधारकों की मौत के बावजूद परिजन पेंशन की रकम लेते रहे. जनपद में 365 ऐसे नए मामले प्रकाश में आए हैं. केवाईसी से हुए खुलासे के बाद जिला कोषागार विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन कोषागार विभाग स्वर्गवासी पेंशनधारकों के परिजनों से पेंशन की रकम को वसूली करने जुटा है.


सहारनपुर में करीब 15 हजार पेंशनधारक हैं. जिनके खातों में जिला कोषागार के माध्यम से हर माह पेंशन की रकम भेजी जाती है. कोषागार विभाग पेंशनधारक की मौत होने पर परिजनों को सूचना देने को कहता है. जिससे मौत होने के बाद पेंशनधारक की पेंशन रोकी जा सके. बावजूद इसके मुफ्त में मिल रहे पैसे के लालच में कुछ परिजन पेंशनधारक की मौत की सूचना देने की बजाए उनकी पेंशन डकार रहे हैं. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जिले से करीब 365 ऐसे मामले पकड़े गए हैं. इसमें पेंशनधारक की मौत होने के बाद भी उनके खाते में हर महीने पेंशन जाती रही और परिजन एटीएम कार्ड के जरिए रुपये निकालते रहे.

मुख्य कोषाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि पिछले दिनों पेंशनधारकों को जिला कार्यलय पर बुलाकर उनकी केवाईसी कराई गई थी. केवाईसी में पेंशनधारक के फिंगर प्रिंट आदि लेकर उनके ज़िंदा होने की पुष्टि की जाती है, लेकिन जनपद में 365 ऐसे परिवार मिले जो मृत्यु के बाद भी पेंशनधारक के खाते से पेंशन की रकम निकाल रहे थे. इसके बाद इन लोगों से वसूली के लिए लेखा-जोखा तैयार किया गया. इसमें पता चला कि स्वर्गवासी पेंशनधारकों के खाते 1 करोड़ 22 लाख रुपये भेजे जा चुके हैं.


कोषागार विभाग की ओर से अब तक 1 करोड़ 21 लाख रुपये की वसूली हो चुकी है. हालांकि करीब एक लाख की वसूली अभी होनी है. कई ऐसे मामले सामने आए, जहां मृतक पेंशनर के परिवारवाले गोवा या मुंबई में रह रहे थे. इसके चलते कोषागार विभाग ने गोवा और मुंबई के सबंधित बैंकों से पत्राचार कर उन परिजनों से वसूली कर ली गई है. मामले में अधिकांश पेंशनधारक बुजुर्ग हैं.

ऐसे में जिन लोगों ने पेंशन की रकम निकालने के लिए परिवार के सदस्य को नामित किया है, वे बैंक या कार्यालय नहीं आ पा रहे हैं. अगर पेंशनधारक की मौत हो जाती है तो नामित सदस्य से ही वसूली की जाएगी. पकड़े गए ज्यादातर मामलों में नामित लोग ऐसे ही मिले हैं. अगर कोई अतिरिक्त ली गई पेंशन की रकम जमा नहीं करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी जाएगी.

यह भी पढ़ें : वृद्धावस्था पेंशन योजना में 66 लाख रुपये का घोटाला, दो समाज कल्याण अधिकारियों पर मुकदमा - पेंशन घोटाला कार्रवाई

यह भी पढ़ें : शिक्षा विभाग के कई मलाईदार पदों पर रह चुका है एनपीएस घोटाले का आरोपी सर्वेश - शिक्षा विभाग में घोटाल

सहारनपुर : मामला उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर का है. जहां पेंशनधारकों की मौत के बावजूद परिजन पेंशन की रकम लेते रहे. जनपद में 365 ऐसे नए मामले प्रकाश में आए हैं. केवाईसी से हुए खुलासे के बाद जिला कोषागार विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन कोषागार विभाग स्वर्गवासी पेंशनधारकों के परिजनों से पेंशन की रकम को वसूली करने जुटा है.


सहारनपुर में करीब 15 हजार पेंशनधारक हैं. जिनके खातों में जिला कोषागार के माध्यम से हर माह पेंशन की रकम भेजी जाती है. कोषागार विभाग पेंशनधारक की मौत होने पर परिजनों को सूचना देने को कहता है. जिससे मौत होने के बाद पेंशनधारक की पेंशन रोकी जा सके. बावजूद इसके मुफ्त में मिल रहे पैसे के लालच में कुछ परिजन पेंशनधारक की मौत की सूचना देने की बजाए उनकी पेंशन डकार रहे हैं. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जिले से करीब 365 ऐसे मामले पकड़े गए हैं. इसमें पेंशनधारक की मौत होने के बाद भी उनके खाते में हर महीने पेंशन जाती रही और परिजन एटीएम कार्ड के जरिए रुपये निकालते रहे.

मुख्य कोषाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि पिछले दिनों पेंशनधारकों को जिला कार्यलय पर बुलाकर उनकी केवाईसी कराई गई थी. केवाईसी में पेंशनधारक के फिंगर प्रिंट आदि लेकर उनके ज़िंदा होने की पुष्टि की जाती है, लेकिन जनपद में 365 ऐसे परिवार मिले जो मृत्यु के बाद भी पेंशनधारक के खाते से पेंशन की रकम निकाल रहे थे. इसके बाद इन लोगों से वसूली के लिए लेखा-जोखा तैयार किया गया. इसमें पता चला कि स्वर्गवासी पेंशनधारकों के खाते 1 करोड़ 22 लाख रुपये भेजे जा चुके हैं.


कोषागार विभाग की ओर से अब तक 1 करोड़ 21 लाख रुपये की वसूली हो चुकी है. हालांकि करीब एक लाख की वसूली अभी होनी है. कई ऐसे मामले सामने आए, जहां मृतक पेंशनर के परिवारवाले गोवा या मुंबई में रह रहे थे. इसके चलते कोषागार विभाग ने गोवा और मुंबई के सबंधित बैंकों से पत्राचार कर उन परिजनों से वसूली कर ली गई है. मामले में अधिकांश पेंशनधारक बुजुर्ग हैं.

ऐसे में जिन लोगों ने पेंशन की रकम निकालने के लिए परिवार के सदस्य को नामित किया है, वे बैंक या कार्यालय नहीं आ पा रहे हैं. अगर पेंशनधारक की मौत हो जाती है तो नामित सदस्य से ही वसूली की जाएगी. पकड़े गए ज्यादातर मामलों में नामित लोग ऐसे ही मिले हैं. अगर कोई अतिरिक्त ली गई पेंशन की रकम जमा नहीं करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी जाएगी.

यह भी पढ़ें : वृद्धावस्था पेंशन योजना में 66 लाख रुपये का घोटाला, दो समाज कल्याण अधिकारियों पर मुकदमा - पेंशन घोटाला कार्रवाई

यह भी पढ़ें : शिक्षा विभाग के कई मलाईदार पदों पर रह चुका है एनपीएस घोटाले का आरोपी सर्वेश - शिक्षा विभाग में घोटाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.