नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लोग प्रचंड गर्मी झेलने के बाद अब उमस झेलने को मजबूर हैं. एक बार हुई बारिश के बाद अब लोगों को इंतजार है कि जल्द अच्छी बारिश हो, ताकि गर्मी थोड़ी कम हो. हालांकि एक बार की बारिश के बाद मॉनसून सीजन शुरू हो गया है. बाजारों में रेनकोट की मांग बढ़ गई हैं. दिल्ली में एशिया का सबसे बड़ा होलसेल रेनकोट बाजार है. इसका नाम है आजाद मार्केट. अब यहां कई दुकानों में रीटेल सामान मिलने लगे है. यहां रेनकोट की कई वैरायटी मिलती हैं. इसके अलावा रेनकोट की सिलाई और रेनकोट के लिए इस्तेमाल में आने वाला रॉ मेटेरियल भी मिलता है.
आजाद मार्केट में 64 वर्षों से रेनकोट की बिक्री करने वाले हरीश गुलाटी ने 'ETV भारत' को बताया कि उनकी दुकान में हर उम्र के लोगों के लिए कई वैरायटी के रेनकोट मिलते हैं. वहीं, हर वर्ष ग्राहक की मांग के आधार पर रेनकोट की डिजाइन और लुक में बदलाव किए जाते हैं. उनका मानना है कि ग्राहक को खुश रखना एक दुकानदार का सबसे बड़ा कर्तव्य है.
हरीश गुलाटी ने बताया कि पिछले 6-7 वर्षों में रेनकोट की मांग में काफी तेजी आई है. इसके साथ कीमत में काफी बदलाव आया है. उनके पास मौजूद रेनकोट में सबसे सस्ते रेनकोट की कीमत 50 रुपए है, वो होलसेल बिक्री रेट है. वहीं, सबसे महंगे की कीमत 600 रुपए है. इसको रीटेल में 25 फीसदी मार्जन के साथ सेल किया जाता है.