मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साहसी दुल्हन: सीहोर में दूल्हे को दुल्हन ने सिखाया सबक, बैरंग लौटी बारात, कर रहा था इसकी डिमांड - sehore Bride refused to marry - SEHORE BRIDE REFUSED TO MARRY

सीहोर में 23 अप्रैल की रात शादी समारोह के दौरान दहेज लोभी दूल्हे ने ऐन वक्त पर लड़की पक्ष से 5 लाख रुपए नकद और एक कार की मांग कर दी. इस बात का पता लगने पर दुल्हन बारातियों के बीच पहुंची और साहस कर शादी करने से इंकार कर दिया.

SEHORE BRIDE REFUSED TO MARRY
सीहोर में दुल्हन ने दिखाया साहस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 5:47 PM IST

सीहोर में दुल्हन ने दिखाया साहस

सीहोर।शहर में बीती रात एक विवाह समारोह में उस समय स्थिति अचानक से बिगड़ गई. जब दूल्हा सहित बाराती नशे में धुत होकर लड़की पक्ष के लोगों से दुर्व्यवहार करने लगे और 5 लाख रुपए के साथ कार दहेज में मांगने लगे. तब दुल्हन ने साहस का परिचय दिया और ऐसे लालची दूल्हे से शादी करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया. ऐसे में बाराती पक्ष भड़क गया और लड़की वालों पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए. इस मामले में बुधवार की दोपहर दुल्हन ने पुलिस में लालची बारातियों और दूल्हे के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है.

दहेज में मांगा 5 लाख रुपए और कार

यह पूरा मामला सीहोर नगर के वार्ड क्रमांक 15 से सामने आया है. जहां रहने वाले अजब सिंह सूर्यवंशी की बेटी प्रिया का विवाह मंगलवार की रात को होना था, लेकिन देर रात जब बारात ग्यारसपुर विदिशा से उनके घर सीहोर पहुंची तो बारात के दौरान दूल्हे और बारातियों ने काफी ज्यादा शराब का सेवन किया हुआ था और वह लड़की पक्ष के लोगों से अभद्र व्यवहार कर रहे थे. इतना ही नहीं तिलक के दौरान 21 हजार देने पर नशे में धुत दूल्हा और बाराती भड़क गए और लड़की पक्ष से पांच लाख रुपए नकद और कार की मांग करने लगे.

यहां पढ़ें...

मंडप में दूल्हे की डिमांड सुन दुल्हन के उड़े होश, ससुराल की जगह पहुंची अस्पताल

दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को खाना न देना भी क्रूरता है, एमपी हाईकोर्ट की टिप्पणी

दूल्हा और बारातियों पर मामला दर्ज

दुल्हन प्रिया को जब इस बात की जानकारी हुई, तो दुल्हन ने बारातियों के बीच जाकर शादी करने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद वहां दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई. जिसमें दोनों पक्ष से 6 लोग मामूली तौर पर घायल हो गए. बुधवार की दोपहर प्रिया अपने पिता के साथ थाना कोतवाली पहुंची और शिकायत दर्ज कराई है. कोतवाली थाने में पदस्थसब इंस्पेक्टर मनोज कुमार मालवीय का कहना है कि 'लड़की की शिकायत पर बरतियों और दूल्हे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details