सीहोर।शहर में बीती रात एक विवाह समारोह में उस समय स्थिति अचानक से बिगड़ गई. जब दूल्हा सहित बाराती नशे में धुत होकर लड़की पक्ष के लोगों से दुर्व्यवहार करने लगे और 5 लाख रुपए के साथ कार दहेज में मांगने लगे. तब दुल्हन ने साहस का परिचय दिया और ऐसे लालची दूल्हे से शादी करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया. ऐसे में बाराती पक्ष भड़क गया और लड़की वालों पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए. इस मामले में बुधवार की दोपहर दुल्हन ने पुलिस में लालची बारातियों और दूल्हे के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है.
दहेज में मांगा 5 लाख रुपए और कार
यह पूरा मामला सीहोर नगर के वार्ड क्रमांक 15 से सामने आया है. जहां रहने वाले अजब सिंह सूर्यवंशी की बेटी प्रिया का विवाह मंगलवार की रात को होना था, लेकिन देर रात जब बारात ग्यारसपुर विदिशा से उनके घर सीहोर पहुंची तो बारात के दौरान दूल्हे और बारातियों ने काफी ज्यादा शराब का सेवन किया हुआ था और वह लड़की पक्ष के लोगों से अभद्र व्यवहार कर रहे थे. इतना ही नहीं तिलक के दौरान 21 हजार देने पर नशे में धुत दूल्हा और बाराती भड़क गए और लड़की पक्ष से पांच लाख रुपए नकद और कार की मांग करने लगे.
यहां पढ़ें... |