भोपाल: राजधानी भोपाल के एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी शनिवार को स्कूल प्रबंधन को ईमेल के माध्यम से मिली. धमकी मिलते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर बम डिस्पोजल दस्ते और डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस पहुंच गई. तुरंत स्कूल को खाली कराया गया और पूरे परिसर की तलाशी ली गई. बता दें कि अभी बीती 4 तारीख को इंदौर के 2 निजी स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी मिली थी.
ईमेल के माध्यम से निजी स्कूल को दी गई धमकी
पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि "थाना क्षेत्र में संचालित होने वाले हरमन माइनर स्कूल के प्रबंधन द्वारा हमें सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि ईमेल के माध्यम से स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मेल तमिल भाषा में था, चूंकि स्कूल के एक कर्मचारी को तमिल आती थी, उसके द्वारा मेल को पढ़ा गया. सूचना के बाद तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के जानकारी दी गई. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस बल के साथ बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम स्कूल पहुंची."
![Bhopal privet school bomb threat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-02-2025/mp-bho-02-thanapiplani-mp10070_15022025170856_1502f_1739619536_705.jpg)
- मध्य प्रदेश में 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, चप्पे-चप्पे की तलाशी में लगी बम स्क्वायड टीम
- 'मैं योगी आदित्यनाथ काे मारना चाहता हूं', डॉन बनने चला था युवक, पुलिस ने मुर्गा बना दिया
इसी महीने इंदौर के 2 स्कूलों को भी मिली थी धमकी
दरअसल, आज स्कूल की छुट्टी थी, लेकिन पेरेंट्स मीटिंग के नाते कुछ बच्चे और उनके अभिभावक स्कूल में मौजूद थे. तत्काल सभी को स्कूल के बाहर निकाला गया और स्कूल के कोने-कोने की गहन तलाशी ली गई. थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि "बिल्डिंग सहित पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई, लेकिन बम या कोई संदिग्ध वस्तु नहीं प्राप्त हुई." बता दें कि, इसी महीने 4 तारीख को इंदौर के 2 निजी स्कूलों को भी ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि, वहां भी कुछ नहीं मिला था.