मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्मशान घाट में बाइक का अंतिम संस्कार, लकड़ी-कंडे लगाकर मुर्दे के स्थान पर जलाया, घटना से पुलिस भी हैरान - Sehore bike funeral

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां श्मशान घाट के अंदर एक बाइक का अंतिम संस्कार करने की घटना सामने आई है. इसे अंतिम संस्कार इसलिए कहा जा रहा क्योंकि बाइक को उस स्थान पर ले जाकर जलाया गया है, जहां लोगों के शव जलाए जाते हैं.

SEHORE BIKE FUNERAL
श्मशान घाट में बाइक का अंतिम संस्कार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 6:50 PM IST

सीहोर : मुर्दे की तरह बाइक के अंतिम संस्कार करने के इस अनोखे मामले ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है. इछावर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार को जब पत्रकारों ने इस घटना से अवगत कराया तो वे भी हैरान रह गए. उन्होंने कहा, 'फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि बाइक किसकी है और श्मशान घाट कैसे पहुंची. किसी ने मामला भी दर्ज नहीं कराया है. घटना की जांच की जा रही है'. वहीं श्मशान में चिता की तरह सुलगती बाइक पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

देखें बाइक के अंतिम संस्कार का वीडियो (Etv Bharat)

लकड़ी-कंडे लगाकर जलाई बाइक

इस घटना को लेकर पुलिस का ये भी मानना है कि संभवत: आपसी रंजिश में बदला लेने की नीयत से किसी की बाइक जलाई गई है लेकिन इस तरह श्मशान लाकर बाइक जलाने की हिम्मत आखिर कौन कर सकता है ये सवाल सबके मन में है. श्मशान की देखरेख करने वालों का मानना है कि बाइक को रात के वक्त ही जलाया गया है. बाकायदा शवदाह के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी और कंडे लगाकर मोटरसाइकिल को जलाया गया.

Read more -

भारी बारिश के चलते कोलार डैम के 2 और गेट खोले गए, कुल 4 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी, सीहोर-भोपाल में अलर्ट

माना ये भी जा रहा है कि चोरों ने पकड़े जाने के डर से बाइक को ठिकाने लगाने के लिए आग लगा दी, या ये किसी बड़ी वारदात का हिस्सा भी हो सकती है. फिलहाल बाइक की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये किसकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details