आगरा:देशी और विदेशी पर्यटक शरद पूर्णिमा का एक साल तक इंतजार करते हैं. यह ताजमहल के दीदार का सबसे खास दिन है. इस दिन जब चांदनी रात में ताज का दीदार करते हैं तो रोमांच चारगुना हो जाता है. आगामी 17 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है. चांदनी रात में ताजमहल के दीदार की शुरुआत कल यानी मंगलवार से हो जाएगी. जिसके लिए ऑनलाइन टिकट बुक करनी होती है, जो एक दिन पहले की जा सकती है. मगर, इस साल मून लाइट में ताजमहल को निहारने के लिए 17 अक्टूबर का के सभी स्लॉट बुक हो गए हैं. ऐसे में अगर आप भी मून लाइट में ताजमहल देखना चाहते हैं तो बिना देरी किए अपना टिकट बुक कर लें.
ताज के दीदार के लिए 4 रातें, 2 के टिकट बुक:बता दें कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से हर माह की पूर्णिमा पर पांच दिन चांदनी रात में ताज दीदार के लिए खुलता है. इस बार शरद पूर्णिमा पर 15 से 19 अक्टूबर तक चार रात्रि ही ताजमहल का दीदार कर सकेंगे. चूंकि इस बार 18 अक्टूबर को शुक्रवार है. इसलिए साप्ताहिक बंदी की वजह से ताजमहल बंद रहेगा. लोगों में चांद रात में ताज के दीदार का इतना क्रेज है कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग से रविवार शाम 7 बजे तक 16 व 17 अक्टूबर के सभी टिकट बुक हो गए. अभी 19 अक्टूबर के सभी स्लाटों में टिकट उपलब्ध हैं.