उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चांदनी रात में ताज का दीदार; आज ही ऑनलाइन बुक करा लें टिकट, सिर्फ 500 रुपए खर्च

शरद पूर्णिमा की रात ताजमहल देखने के लिए टिकट दरें तय

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

शरद पूर्णिमा की रात करिए ताज का दीदार.
शरद पूर्णिमा की रात करिए ताज का दीदार. (Photo Credit; ETV Bharat)

आगरा:देशी और विदेशी पर्यटक शरद पूर्णिमा का एक साल तक इंतजार करते हैं. यह ताजमहल के दीदार का सबसे खास दिन है. इस दिन जब चांदनी रात में ताज का दीदार करते हैं तो रोमांच चारगुना हो जाता है. आगामी 17 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है. चांदनी रात में ताजमहल के दीदार की शुरुआत कल यानी मंगलवार से हो जाएगी. जिसके लिए ऑनलाइन टिकट बुक करनी होती है, जो एक दिन पहले की जा सकती है. मगर, इस साल मून लाइट में ताजमहल को निहारने के लिए 17 अक्टूबर का के सभी स्लॉट बुक हो गए हैं. ऐसे में अगर आप भी मून लाइट में ताजमहल देखना चाहते हैं तो बिना देरी किए अपना टिकट बुक कर लें.

ताज के दीदार के लिए 4 रातें, 2 के टिकट बुक:बता दें कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से हर माह की पूर्णिमा पर पांच दिन चांदनी रात में ताज दीदार के लिए खुलता है. इस बार शरद पूर्णिमा पर 15 से 19 अक्टूबर तक चार रात्रि ही ताजमहल का दीदार कर सकेंगे. चूंकि इस बार 18 अक्टूबर को शुक्रवार है. इसलिए साप्ताहिक बंदी की वजह से ताजमहल बंद रहेगा. लोगों में चांद रात में ताज के दीदार का इतना क्रेज है कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग से रविवार शाम 7 बजे तक 16 व 17 अक्टूबर के सभी टिकट बुक हो गए. अभी 19 अक्टूबर के सभी स्लाटों में टिकट उपलब्ध हैं.

50-50 समूह में पर्यटकों की एंट्री :ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि मून लाइट में ताजमहल देखने के लिए ऑनलाइन टिकट से ही पर्यटकों की एंट्री होती है. एक रात में 400 पर्यटकों को ताजमहल में प्रवेश दिया जाता है. ताजमहल के रात्रि दर्शन के लिए 50-50 समूह में पर्यटकों को एंट्री दी जाती है. रात आठ से 12 बजे तक आधा-आधा घंटे के स्लाट में पर्यटक ताजमहल देख सकते हैं.

ऑनलाइन करें टिकट बुक :मून लाइट में ताजमहल के दीदार के लिए पर्यटकों को ऑनलाइन टिकट बुक करना होता है. मून लाइट में ताजमहल के दीदार के लिए पर्यटक एएसआई की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट एक दिन पहले तक बुक सकते हैं. विदेशी पर्यटकों का टिकट 750 रुपये, भारतीय पर्यटक का टिकट 510 और बच्चों का टिकट 500 रुपये है. ताजमहल के दीदार के लिए टिकट बुक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर asi.payumoney.com पर जाएं या www.asiagracircle.in से टिकट बुक किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : दीपावली से पहले यूपी-बिहार वालों को तगड़ा झटका; रेलवे ने कैंसिल की 50 ट्रेनें, 64 के रूट बदले, देखें लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details