झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंईयां सम्मान के बाद पलामू में भैया अभियान, होगी विशेष खातिरदारी! - PALAMU PICNIC SPOTS

नये साल को लेकर पलामू में पिकनिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सुरक्षो को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

Palamu picnic spots
पलामू एसपी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 26, 2024, 8:08 PM IST

पलामू:झारखंड के पलामू जिले में अब मंईयां सम्मान के जैसे ही भैया के लिए भी एक अभियान शुरू किया गया है. लेकिन इस अभियान से भैया लोगों को कोई राशि नहीं मिलने वाली, बल्कि उन्हें इससे सावधान रहने की जरूरत है, नहीं तो नए साल पर पुलिस उनकी खातिरदारी करती नजर आ सकती है.

दरअसल, नये साल के आगमन को लेकर कई इलाकों में जश्न की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. जश्न मनाने के लिए लोग पिकनिक स्पॉट का रुख कर रहे हैं. नये साल के जश्न को लेकर पिकनिक स्पॉट पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसी कड़ी में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए पुलिस भैया अभियान चला रही है. कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया तो पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी.

नए साल के दौरान पलामू में सड़क हादसों की संख्या भी बढ़ जाती है. 25 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच 2023-24 में पिकनिक स्पॉट इलाके में आधा दर्जन से अधिक लोगों की सड़क हादसों में मौत हो गयी थी. जबकि एक जगह गोलीबारी की घटना भी हुई थी. नये साल को लेकर इस बार पिकनिक स्पॉट पर विशेष तैयारी की गयी है. पलामू के दो दर्जन से अधिक पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

लातेहार से सटे सीमावर्ती इलाके में विशेष निगरानी शुरू कर दी गयी है. लातेहार के इलाके में बड़ी संख्या में लोग नये साल का जश्न मनाने जाते हैं. केचकी संगम पर पलामू व लातेहार पुलिस ने संयुक्त रूप से सुरक्षा की योजना बनायी है. डाल्टनगंज-बरवाडीह रोड पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. साथ ही एंबुलेंस को भी तैयार रखा गया है.

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि नए साल को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी लोगों को खास हिदायतें दी गई हैं. इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है और स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे पर निगरानी बढ़ा दी गई है. पलामू में केचकी संगम, अमानत कोयल संगम, भीम डैम, मलय डैम, सोन के तटीय इलाके, बटाने डैम इलाके में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भैया अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

नए साल के जश्न के लिए तैयार हैं खूंटी के पर्यटन स्थल, रीमिक्स फॉल, पांडु पुडिंग और पेरवाघाघ में तैनात रहेंगे गोताखोर

लारा नदी का आकर्षण, नक्सलियों का आतंक खत्म होने के बाद बन गया है बेहतरीन पिकनिक स्पॉट

पिकनिक स्पॉट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, न्यू ईयर पर लोगों को नहीं होगी कोई परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details