पलामूः रेलवे के सेंट्रल इंडस्ट्रीयल कोर (सीआईसी) सेक्शन में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी. लातेहार पुलिस ने हाल के दिनों में 15 डकैतों को गिरफ्तार किया था. डकैतों ने पलामू एक्सप्रेस में डकैती की योजना तैयार की थी. पुलिस ने हाल के दिनों में सीआईसी सेक्शन में यात्री ट्रेनों और पटरी की सुरक्षा को लेकर योजना तैयार की है. कई संवेदनशील इलाके को चिन्हित किया गया है.
पलामू रेंज के आईजी ने दी जानकारी
कई जगह रेलवे का निर्माण कार्य चल रहा है, उन जगहों पर भी पुलिस द्वारा सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है. सीआईसी सेक्शन करीब 240 किलोमीटर लंबा है. जो रांची, लातेहार, गढ़वा और पलामू से हो कर गुजरी है. इस संबंध में पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि सुरक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है. कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई जा रही है.
सोननगर से बरकाकाना तक थर्ड लाइन का निर्माण कार्य प्रगति पर
रेलवे के सोननगर से बरकाकाना तक थर्ड लाइन का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसी थर्ड लाइन को कई फेज में पूरा किया जाना है. थर्ड लाइन के निर्माण कार्य साइट पर पलामू के मोहम्मदगंज, पड़वा और लातेहार के कई इलाकों में अमन साव और सुजीत सिन्हा गिरोह के द्वारा रंगदारी के लिए कई बार हमला किया जा चुका है. लातेहार के इलाके में लेवी के लिए माओवादी भी कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला कर चुके हैं.