ETV Bharat / state

स्मार्ट बन रही रांची, राजधानी में 50 जगहों पर लगाए गए इमरजेंसी कॉल बॉक्स, बटन दबाते ही पहुंचेगी मदद - EMERGENCY CALL BOX

रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने शहरवासियों की सुरक्षा की दिशा में पहल की है. अब एक बटन दबाते ही लोगों को मदद मिलेगी.

Yellow Box Installed In Ranchi
रांची में लगा इमरजेंसी कॉल बॉक्स (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 11, 2025, 1:20 PM IST

रांचीः राजधानी रांची अब टेक्नोलॉजी से लैस हो रही है, ताकि शहरवासियों को ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाई जा सके. इस कड़ी में रांची शहर के 50 चौक-चौराहों पर पीले रंग का इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है. बॉक्स में लगे लाल बटन को दबाते ही कमांड कंट्रोल सेंटर से आवाज आएगी. इसके बाद आप अपनी समस्या बता सकेंगे. समस्या बताते ही स्मार्ट सिटी और पुलिस की टीम संबंधित एजेंसी से संपर्क कर आपको मदद पहुंचाएगी. इसके लिए ना मोबाइल फोन की जरूरत होगी और ना ही किसी नंबर को याद रखने की. पीले रंग का बॉक्स इस समस्या का निदान कर देगा.

रांची में इन स्थानों पर लगाए गए हैं बॉक्स

अभी कई इलाकों में फ्लाईओवर निर्माण और सड़कों के चौड़ीकरण के कारण कुछ बॉक्स हटाए गए हैं. फिलहाल कांके रिंग रोड, मेन रोड ओवरब्रिज, सहजानंद चौक, शनि मंदिर चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट चौक, कांके रोड, बिरसा चौक, मेकॉन चौक, सुजाता चौक, कोकर चौक समेत दूसरे खास जगहों पर बॉक्स लगा दिए गए हैं. अब एक जिम्मेदार शहरी का फर्ज निभाना है.

किस-किस तरह की मदद करेगा पीला बॉक्स

अगर आपके आसपास सड़क दुर्घटना, चेन स्नेचिंग, गोलीबारी, मारपीट, छेड़खानी या कोई अन्य आपराधिक वारदात हो तो तुरंत मदद के लिए इस बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह जरूरी नहीं है कि पीड़ित ही फोन करें. प्रत्यक्षदर्शी भी मदद पहुंचाने के लिए कॉल कर सूचना दे सकते हैं. फायरब्रिगेड से संपर्क साधने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. आंधी-तूफान में तार, बिजली के खंभे गिरने और सड़क पर मृत मवेशियों के पड़े होने की भी सूचना दी जा सकती है.

रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने राजधानी वासियों की सुरक्षा को लेकर कई पहल की है. कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर की मदद से पूरे शहर में स्वचालित यातायात प्रबंधन किया जा रहा है तो दूसरी ओर अपराध नियंत्रण और उसके उद्भेदन में भी कमांड सेंटर से मदद ली जा रही है.

रांचीः राजधानी रांची अब टेक्नोलॉजी से लैस हो रही है, ताकि शहरवासियों को ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाई जा सके. इस कड़ी में रांची शहर के 50 चौक-चौराहों पर पीले रंग का इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है. बॉक्स में लगे लाल बटन को दबाते ही कमांड कंट्रोल सेंटर से आवाज आएगी. इसके बाद आप अपनी समस्या बता सकेंगे. समस्या बताते ही स्मार्ट सिटी और पुलिस की टीम संबंधित एजेंसी से संपर्क कर आपको मदद पहुंचाएगी. इसके लिए ना मोबाइल फोन की जरूरत होगी और ना ही किसी नंबर को याद रखने की. पीले रंग का बॉक्स इस समस्या का निदान कर देगा.

रांची में इन स्थानों पर लगाए गए हैं बॉक्स

अभी कई इलाकों में फ्लाईओवर निर्माण और सड़कों के चौड़ीकरण के कारण कुछ बॉक्स हटाए गए हैं. फिलहाल कांके रिंग रोड, मेन रोड ओवरब्रिज, सहजानंद चौक, शनि मंदिर चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट चौक, कांके रोड, बिरसा चौक, मेकॉन चौक, सुजाता चौक, कोकर चौक समेत दूसरे खास जगहों पर बॉक्स लगा दिए गए हैं. अब एक जिम्मेदार शहरी का फर्ज निभाना है.

किस-किस तरह की मदद करेगा पीला बॉक्स

अगर आपके आसपास सड़क दुर्घटना, चेन स्नेचिंग, गोलीबारी, मारपीट, छेड़खानी या कोई अन्य आपराधिक वारदात हो तो तुरंत मदद के लिए इस बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह जरूरी नहीं है कि पीड़ित ही फोन करें. प्रत्यक्षदर्शी भी मदद पहुंचाने के लिए कॉल कर सूचना दे सकते हैं. फायरब्रिगेड से संपर्क साधने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. आंधी-तूफान में तार, बिजली के खंभे गिरने और सड़क पर मृत मवेशियों के पड़े होने की भी सूचना दी जा सकती है.

रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने राजधानी वासियों की सुरक्षा को लेकर कई पहल की है. कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर की मदद से पूरे शहर में स्वचालित यातायात प्रबंधन किया जा रहा है तो दूसरी ओर अपराध नियंत्रण और उसके उद्भेदन में भी कमांड सेंटर से मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ें-

रांची स्मार्ट सिटी को है निवेशकों की तलाश, चौथी बार शुरू हुई ऑक्शन प्रक्रिया - smart city in ranchi

ईस्ट जोन के स्मार्ट शहरों में बेस्ट परफॉर्मर बनी रांची स्मार्ट सिटी, इंदौर में राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, सीएम ने दी बधाई - झारखंड न्यूज

रांची स्मार्ट सिटी में बनेगा अपोलो हॉस्पिटल, सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में नगर निगम के साथ हुआ समझौता - अपोलो अस्पताल और नगर निगम में समझौता

Ranchi Smart City: रांची स्मार्ट सिटी में रहेंगे आम से लेकर खास लोग, निर्माणाधीन हाउसिंग कॉलनी में बनेंगे 16 हजार फ्लैट - Jharkhand news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.