रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर आंदोलन तेज हो गया है. गुस्सा इतना है कि छात्र नक्सली बनने की बात कर रहे हैं. मंगलवार 11 फरवरी को सैकड़ों छात्र जेपीएससी कार्यालय पहुंचे जहां पर काला बिल्ला लगाकर छात्रों ने सरकार से आयोग के अध्यक्ष को जल्द से जल्द मनोनीत करने की मांग की.
आयोग में अध्यक्ष नहीं होने से सिविल सेवा परीक्षा सहित आधा दर्जन से अधिक परीक्षाओं के रिजल्ट लंबित होने से नाराज इन छात्रों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और आंदोलन तेज करने की घोषणा की है. छात्र नेता सत्यनारायण शुक्ला के नेतृत्व में पहुंचे छात्रों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि यही हालात रही तो सरकार हमें नक्सली बनने के लिए मजबूर कर देगी. उन्होंने जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा करते हुए कहा है कि 12 फरवरी को शव यात्रा, तत्पश्चात भिक्षाटन और इसके बावजूद भी सरकार यदि नहीं मानती है तो छात्र निर्णायक लड़ाई के लिए मजबूर हो जाएंगे.
छात्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक और सरकार के आला पदाधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं. हर बार आश्वासन मिलता है और अभी तक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई है, जिस वजह से 11वीं से 13वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम अभी तक लटका हुआ है.
22 अगस्त 2024 से खाली है जेपीएससी अध्यक्ष का पद
झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का पद 22 अगस्त 2024 के बाद से खाली है. तत्कालीन अध्यक्ष नीलिमा केरकेट्टा का कार्यकाल खत्म होने के बाद से जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा सहित आधा दर्जन से अधिक परीक्षा अभी नहीं हुई हैं. 11वीं से 13वीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 22 से 24 जून तक हुई थी.
342 पदों पर इस परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति होनी है, इसके लिए जेपीएससी ने पीटी का रिजल्ट 22 अप्रैल 2024 को जारी किया था जिसमें 7011 अभ्यर्थी सफल हुए थे. आयोग ने मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करने की घोषणा भी कर दी थी, मगर आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद इस पर ग्रहण लग गया.
खास बात यह है कि नीलिमा केरकेट्टा के बाद जेपीएससी को ना तो कोई नया अध्यक्ष मिला और ना ही किसी सदस्य को कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर कामकाज चलाया गया. ऐसे में रिजल्ट की आस लगाए हजारों छात्र जेपीएससी चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर आंदोलन पर उतारू हैं.
ये भी पढ़ें-
सीएम के निर्देश के बाद भी नहीं हो रही JPSC-JSSC परीक्षा, छात्रों की बढ़ी नाराजगी, बीजेपी ने कही ये बात
छह महीने से अध्यक्ष विहीन जेपीएससी, अधर में लटकी परीक्षाएं, अब आंदोलनरत छात्रों ने दी आत्मदाह की धमकी