झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में पीएम मोदी के रोड शो में कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, यहां जानिए - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में रोड शो करेंगे. इसे लेकर रांची में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 9, 2024, 5:03 PM IST

Updated : Nov 9, 2024, 8:22 PM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची में होने वाले 10 नवंबर के रोड शो को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर 4 हजार अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. यह रोड शो ओटीसी ग्राउंड से लेकर रातू रोड चौराहे तक होगा. सुरक्षा को लेकर शनिवार को एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों को ब्रीफ भी किया गया है. इसके साथ ही गुमला, बोकारो और रांची के लिए सीनियर आईपीएस अधिकारियों को सुरक्षा का प्रभार दिया गया है.

इस तरह है पीएम का झारखंड दौरे का प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो 10 नवंबर को रांची में लगभग डेढ़ घंटे तक चलेगा. पीएम मोदी रविवार को दिन के 12 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वह एयरपोर्ट से ही बोकारो के लिए रवाना हो जाएंगे. प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर दिन के 12:45 बजे बोकारो पहुंचेगा. वहां चंदनक्यारी विधानसभा में 1:45 बजे तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. 1:55 बजे प्रधानमंत्री बोकारो से गुमला के लिए प्रस्थान करेंगे. गुमला में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद शाम 4:15 बजे रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लौट आएंगे उसके बाद पीएम मोदी रांची में रोड शो करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची के पिस्का मोड़ स्थित ओटीसी मैदान में 4:55 बजे से रोड शो शुरू करेंगे. रोड शो लगभग 2.5 किलोमीटर रातू रोड चौराहे तक रहेगा. लगभग डेढ़ घंटे रांची में रुकने के बाद प्रधानमंत्री शाम 6:35 बजे विशेष विमान के जरिए प्रस्थान करेंगे. पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए आपातकालीन स्थिति के लिए रांची के ओटीसी ग्राउंड में हेलीपैड का निर्माण भी करवाया गया है. हालांकि अभी तक पीएम का काफिला रांची एयरपोर्ट से ओटीसी ग्राउंड तक कैसे पहुंचेंगा इस पर मंथन किया जा रहा है.

क्या क्या रहेगा बंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची के ओटीसी ग्राउंड से पिस्का मोड़, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर होते हुए रातू रोड चौराहे तक रोड शो करेंगे. जिसे देखते हुए रविवार की शाम 4 बजे से होने वाले रोड शो के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. 4 घंटे तक ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौराहा तक सभी कट और ब्रांच रोड बंद कर दिए जाएंगे. दोपहर 3 बजे के बाद पीएम मोदी के रोड शो वाले रोड पर सामान्य वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा.

कौन कहां के प्रभार में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांची, बोकारो और गुमला में कार्यक्रम प्रस्तावित है. ऐसे में त्रुटि रहित सुरक्षा और विधि व्यवस्था के लिए सीनियर आईपीएस अधिकारियों को वर्गीय प्रभार दिया गया है. डीजी रेल मुरारी लाल मीणा गुमला में सुरक्षा के वरीय प्रभार में रहेंगे. वहीं रांची के डीआईजी अनूप बिरथरे भी गुमला में ही कैंप करेंगे. अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी अभियान) संजय आनंद राव लाठकर रांची में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के वरीय प्रभार में रखे गए हैं.

एडीजी के अलावा रांची में आईजी अखिलेश झा, आईजी पंकज कंबोज, आईजी विजया लक्ष्मी, डीआईजी एस कार्तिक और डीआईजी संध्या रानी मेहता भी पीएम के सुरक्षा में तैनात हैं. वहीं बोकारो में एडीजी प्रिया दुबे सुरक्षा के वरीय प्रभार में रहेंगी. प्रिया दुबे के अलावा बोकारो में आईजी एस माइकल राज और डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा भी पीएम सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

तीनों जिलों में 19 आईपीएस भी तैनात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित गुमला बोकारो और रांची को लेकर 19 आईपीएस अधिकारियों को भी सुरक्षा की कमान दी गई है. जिन आईपीएस अधिकारियों को रांची में सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है उसमें चंदन कुमार झा, अनुरंजन किस्पोट्टा, अंजनी कुमार झा, निधि द्विवेदी, पीयूष पांडे, सरोजिनी लकड़ा, विजय आशीष कुजूर, अमित रेनू, अजय कुमार सिंह राकेश रंजन और कुमार शिवाशीष शामिल हैं.

प्रधानमंत्री के गुमला दौरे के लिए आईपीएस एमेल्डा एक्का, अंजनी अंजन, नाथू सिंह मीणा और प्रवीण पुष्कर रहेंगे. वहीं बोकारो में आईपीएस एम अर्शी, मुकेश कुमार, मनीष टोप्पो और कपिल चौधरी रहेंगे. दरअसल झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा है. पीएम मोदी 10 नवंबर को रांची में बीजेपी प्रत्याशी के लिए रोड शो करेंगे.

ये भी पढ़ें:

13 नवंबर को देवघर में होगी पीएम मोदी की रैली, प्रशासन ने शुरू की तैयारी

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक की होगी चुनावी सभा, जानिए कब करेंगे प्रचार

Jharkhand Assembly Election 2024: हेमंत ने कहा- हिम्मत है तो सामने से वार करो, बाबूलाल बोले- सरकार जाने वाली है तो सीएम हैं परेशान

Last Updated : Nov 9, 2024, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details