नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते गंदगी के साथ पार्कों में हरियाली भी नष्ट हो रही है. पार्कों में घूमने के बाद वहां के पेड़ पौधों को भी पशु चारा समझकर चर जाते हैं. वहीं, सेक्टरों की गलियों में लगे फूल पत्तियों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. प्राधिकरण से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
ग्रेटर नोएडा में आवारा पशुओं से लोग परेशान, पार्कों और सड़कों पर दिख रहा आतंक - stray animal problem in Noida - STRAY ANIMAL PROBLEM IN NOIDA
Stray Animals Problem : नई दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टरों में आवारा गोवंश और लावारिस पशुओं के चलते लोग परेशान है. आवार गोवंश यहां के पार्कों की हरियाली को जहां खत्म कर रहे हैं वहीं लावारिस पशु सड़कों पर घूम कर जहां आतंक फैला रहे हैं वहीं सड़कों पर गंदगी होने से पूरा वातावरण दूषित हो रहा है. लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार शिकायत की है लेकिन अब तक इस बावत कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिली है.
ग्रेटर नोएडा में पार्कों और सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक (ETV BHARAT REPORTER)
Published : May 17, 2024, 1:10 PM IST