जबलपुर.अयोध्या के भव्य मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 तारीख को हो रही है, जिसे लेकर संस्कारधानी (Sankardhani) में गजब का उत्साह है. जबलपुरवासी 22 जनवरी को दूसरी दीवाली मनाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. जबलपुर (Jabalpur) में दीवाली (Diwali) की तरह जमकर पटाखे खरीदे जा रहे हैं. युवाओं में राम मंदिर को लेकर गजब का जुनून देखने को मिल रहा है.
राम आएंगे, दूसरी दीवाली मनाएंगे
राम आएंगे तो दीवाली मनाएंगे की तर्ज पर सचमुच में जबलपुर के पटाखा बाजार (Patakha Bazar) में रौनक लौट आई है. साल में केवल एक ही बार पटाखे की दुकान लगाने वालों ने दूसरी बार अपनी दुकानों को खोला है और पटाखे सजा लिए हैं. अभी 22 तारीख के लिए 2 दिन बाकी हैं और अभी से पटाखा बाजार गुलजार है. पटाखा व्यापारी नितेश कुमार का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि लोग बड़े पैमाने पर पटाखे खरीदेंगे और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा (Ram mandir inaugration) के मौके पर सचमुच दूसरी दीवाली मनाई जाएगी.
जमकर पटाखे खरीद रहे युवा
बीबीए की पढ़ाई करने वाले क्रिश अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने 10 हजार से ज्यादा की पटाखे खरीदे हैं और इसमें ज्यादातर लड़ियां हैं जिन्हें 22 जनवरी के दिन जलाया जाएगा. क्रिश का कहना है कि उनके जैसे युवा 22 जनवरी को दूसरी दीवाली (Second Diwali) मनाएंगे, इसके लिए उन्होंने तैयारी कर ली है.