बिहार

bihar

ETV Bharat / state

युवा RJD की दो दिवसीय कार्यशाला का आज दूसरा दिन, पहले दिन इन मुद्दों पर हुई परिचर्चा - RJD Meeting

Youth RJD Workshop In Patna: 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी को लेकर युवा आरजेडी की 2 दिनों की कार्यशाला का आयोजन किया गया है. पहले दिन प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने झंडोतोलन कर इसकी शुरुआत की.

Rashtriya Janata Dal
युवा आरजेडी की कार्यशाला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2024, 7:20 AM IST

पटना:युवा आरजेडी की कार्यशाला का आज दूसरा दिन है. प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित कार्यशाला में देश के भर के अनेक बुद्धिजीवी को आमंत्रित किया गया है. पहले दिन के कार्यशाला में सीएसडीएस से जुड़े प्रो. संजय कुमार, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. सुकुमार और प्रो. उज्वल सिंह, अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग के महासचिव जी करुणानिधि और वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर गुप्ता समेत अन्य राजनीतिक विश्लेषक ने विभिन्न मुद्दों मसलन चुनावी प्रक्रिया में प्रबंधन, डिजिटल मीडिया का उपयोग और बहुजन नायकों पर परिचर्चा की.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा:इस कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार करना और उन्हें बौद्धिकता के साथ व्यवहारिकता रूप से और भी ज्यादा परिपक्व बनाने पर जोर दिया गया. इसके अलावे आज के कार्यक्रम में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर भी विश्लेषनात्मक पहलुओं पर प्रकाश डाला गया.

आरजेडी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (ETV Bharat)

आरजेडी से कौन-कौन शामिल?: युवा राजद के पहले दिन की कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, आरजेडी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल और सभी प्रमंडल प्रभारी महासचिव, युवा राजद के पदाधिकारी उपस्थित थे.

आरजेडी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल (ETV Bharat)

"पटना स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में युवा राजद द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए चिंतकों ने देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की. इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में महिला राजद की जिला अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करवाई. इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए युवा आरजेडी की टीम का आभार व्यक्त करती हूं."- रितु जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी महिला मोर्चा

ये भी पढ़ें:'1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य' तेजस्वी यादव बोले- 'महागठबंधन की सरकार बन कर रहेगी' - Tejashwi Yadav

ABOUT THE AUTHOR

...view details