पटना : सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे आईपीएल ऑक्शन में सोमवार को इतिहास हो गया. आईपीएल के इतिहास में अब तक के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी की बोली लगी. बिहार के 13 वर्षीय दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा.
राजस्थान और दिल्ली में लगी बोली : वैभव की बोली 30 लाख रुपए के बेस प्राइस से शुरू हुई. वैभव को अपनी टीम में लाने के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बोली चली, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड रुपए की बोली लगाकर वैभव को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया.
''राहुल द्रविड के मेंटरशिप में जाने से काफी खुश हूं. राजस्थान रॉयल्स से जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. अभी और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करूंगा जिससे कि मुझे आने वाले भविष्य में फायदा मिले. फिलहाल मैं यूएई में अंडर 19 को लेकर ध्यान केन्द्रित किया हूं. मुझे इसमें अच्छा प्रदर्शन करना है.''- बीसीए से बातचीत में बोले वैभव सूर्यवंशी
𝙏𝙖𝙡𝙚𝙣𝙩 𝙢𝙚𝙚𝙩𝙨 𝙤𝙥𝙥𝙤𝙧𝙩𝙪𝙣𝙞𝙩𝙮 𝙞𝙣𝙙𝙚𝙚𝙙 🤗
— IndianPremierLeague (@IPL) November 25, 2024
13-year old Vaibhav Suryavanshi becomes the youngest player ever to be sold at the #TATAIPLAuction 👏 🔝
Congratulations to the young𝙨𝙩𝙖𝙧, now joins Rajasthan Royals 🥳#TATAIPL | @rajasthanroyals | #RR pic.twitter.com/DT4v8AHWJT
दर्ज हुआ इतिहास : राजस्थान के द्वारा वैभव को टीम में लिए जाने के साथ ही आईपीएल में इतिहास बन गया. वैभव आईपीएल में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होंगे. वैभव सूर्यवंशी हाल के दिनों में सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. उन्होंने यह उपलब्धि इंडिया के अंडर-19 टेस्ट के दौरान चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए हासिल की थी. वैभव ने उस मैच में मात्र 62 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने मात्र 59 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था. यह किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज यूथ टेस्ट हंड्रेड था.
समस्तीपुर के रहने वाले हैं सूर्यवंशी : बिहार की समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी भी क्रिकेटर बनना चाहते थे. वह क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. वह क्रिकेटर नहीं बन पाए और बच्चे में क्रिकेट खेलने की क्षमता को देखा तो बच्चों को क्रिकेटर बनने के लिए एड़ी चोटी एक लगा दी. गांव में ही अपने खेत में क्रिकेट प्रेक्टिस पीच तैयार कराया और दिनभर वैभव की उसी में ट्रेनिंग कराते हैं. वैभव ने तब सबको चौंका दिया था जब पिछले साल वह रणजी ट्रॉफी में बिहार टीम की ओर से 12 साल की उम्र में महज डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें :-
सचिन से भी आगे निकला बिहार का वैभव सूर्यवंशी, जानें कितनी उम्र में किया रणजी डेब्यू