बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खुशखबरी! दिवाली-छठ-दुर्गा पूजा पर इन स्पेशल ट्रेनों में खाली चल रहीं सीटें, रेलवे ने जारी की लिस्ट - Special Train For Bihar - SPECIAL TRAIN FOR BIHAR

Special Train: फैस्टिव सीजन को लेकर ट्रेन में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन रूट्स पर 12 समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेन किन रूटों पर चलाई गईं हैं और किस ट्रेन में कितनी सीट उपलब्ध हैं. जानें पूरी लिस्ट

समर स्पेशल ट्रेन
समर स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2024, 7:57 PM IST

पटना:छुट्टियों में फैमिली या फ्रेंड्स के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ट्रेन में कंफर्म सीट की चिंता मत करिए. रेलवे ने 12 समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एलान कर दिया है. ये ट्रेनें आपको बिहार से दिल्ली सूरत, हावड़ा, अहमदाबाद, सिकंदराबाद और अमृतसर सहित देश के हर हिस्से में चलाई जा रही है. पूर्व रेलवे ने बताया कि फैस्टिव सीजन में पैसेंजर्स की सुविधा को पूरा करने के उद्देश्य से स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.

पटना आनंद विहार स्पेशल: 02391 नंबर की ट्रेन प्रत्येक शनिवार को पटना से रवाना होगी. 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक कुल 6 ट्रिप होंगे. वहीं रविवार के दिन, आनंद विहार से 02392 नंबर की ट्रेन 6 अक्टूबर से 10 नवंबर तक कुल 6 ट्रिप चलेगी. पटना से रात 10.20 पर चलेगी. जबकि आनंद विहार से 11.20 पर रवाना होगी. यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल पर ठहरते हुए गुजरेगी.

सप्ताह में दो बार चलेगी ये स्पेशल ट्रेन : 03255 पटना आनंद विहार स्पेशल ट्रेन रविवार और गुरुवार को 3 अक्टूबर से 14 नवंबर तक 13 ट्रिप चलेगी. वहीं 03256 आनंद विहार से पटना के लिए सोमवार और शुक्रवार को 4 अक्टूबर से 15 नवंबर तक 13 ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल पर ठहरते हुए गुजरेगी.

दानापुर-आनंद विहार ट्रेन : इसके अलावा 03257 नंबर की ट्रेन दानापुर से आनंद विहार के लिए प्रत्येक रविवार को 6 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलेगी. वहीं 03258 आनंद विहार से दानापुर के लिए सोमवार को 7 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन भी दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल पर ठहरते हुए गुजरेगी.

धनबाद-कोयंबटूर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन : 03325 धनबाद से कोयंबटूर के लिए स्पेशल ट्रेन जाएगी. यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 04 सितंबर से 01 जनवरी 2025 तक 18 फेरा लगाएगी. जबकि 03326 कोयंबटूर से धनबाद के लिए चलेगी. यह प्रत्येक शनिवार को 07 सितंबर से 04 जनवरी 2025 तक 18 फेरा लगाएगी. यह ट्रेनें धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑनसोन, सासाराम, पं. दीन दयाल उपाध्याय से होते हुए गुजरेगी. इसके अलवा कई समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.

01664 सिकंदराबाद रानी कमलावती ट्रेन: 3, 10 और 17 सितंबर को चलगी. तीन सितंबर को टू एसी में 81 थ्री एसी 68, थ्री एसी इकॉनोमी में 255 और स्लीपर में आरएसी 14 सीट अवलेबल है. वहीं 10 सिंतबर को एसी टू और थ्री में 85, थ्री इकॉनोमी में 267 और स्लीपर में 67 सीटें उपलब्ध हैं. 17 सितंबर को टू एसी में 85, थ्री एसी में 91 और इकॉनोमी में 268 और स्लीपर में 119 सीट मौजूद हैं.

04651 जयनगर अमृतसर ट्रेन: यह ट्रेन30 अगस्त, एक और तीन सितंबर को रवाना होगी. इस ट्रेन में 30 अगस्त को थ्री एसी में 257, एक सितंबर को 428 और तीन सितंबर को 433 सीट उपलब्ध है. ट्रेन संख्‍या 09418 दानापुर-अहमदाबाद ट्रेन: तीन, 10 और 17 सितंबर को दानापुर से अहमदाबाद रवाना होगी. इस ट्रेन में टू एसी में 57 और थ्री एसी में 200 से लेकर 319 सीट और स्लीपर में 395 सीट अवलेबल है.

09034 बरौनी से सूरत समर स्पेशल ट्रेन: बरौनी से ट्रेन 30 अगस्त, चार और छह सितंबर को रवाना होगी. इस ट्रेन में टू एसी में 13, थ्री एसी में 101 और स्लीपर ट्रेन में 175 सीट खाली है. 09046 पटना से सूरत समर स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन 7, 14 और 21 सितंबर को पटना से रवाना होगी. टूएसी, थ्रीएसी के साथ स्लीपर में सीट खाली है. टूएसी में 80 तो थ्री एसी में 324 जबकि स्पीपर में करीब 400 सीट उपलब्ध है.

09406 पटना-साबरमती स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन 12, 19 और 26 सितंबर को पटना से अहमदाबाद जाएगी. इस ट्रेन में भी सीटें काफी खाली है. थ्री एसी में 78 तो स्लीपर में करीब 350 से ज्यादा सीट उपलब्ध है. यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को रवाना होगी. 05293 मुजफ्फरपुर सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन भी प्रत्येक मंगलवार को तीन, 10 और 17 सितंबर को मुजफ्फरपुर से सिकंदराबाद के लिए रवाना होगी. यहां टू एसी में करीब 190 सीट, टू एसी में 350, थ्री इकॉनोमी में करीब 450 और स्लीपर में 197 सीट खाली है.

09064 दानापुर मुंबई समर स्पेशल ट्रेन: दानापुर से 8, 9 और 12 सितंबर को मुंबई के लिए रवाना होगी. स्लीपर ट्रेन में 542 सीट खाली है. 03046 रक्सौल हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन:ये ट्रेन 30 अगस्त को रक्सौल से हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी. स्लीपर में 209 सीट खाली है. 04021 समस्तीपुर-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन:यह ट्रेन 31 अगस्त, पांच और सात सितंबर को समस्तीपुर से दिल्ली के लिए रवाना होगी. स्लीपर में करीब 15 सौ से ज्यादा सीट खाली है.

04031 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन: 2, 3 और 4 सितंबर को सहरसा से दिल्ली के लिए रवाना होगी. स्लीपर क्लास में करीब दो हजार से ज्यादा सीट खाली है. 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन 3, 4 और पांच सितंबर को मुजफ्फरपुर से चलकर दिल्ली जाएगी. इस ट्रेन के स्लीपर में करीब 430 सीट खाली है.

ये भी पढ़ें

देश की सबसे महंगी ट्रेन! 5 स्टार होटल और मिनी बार जैसी सुविधाएं, टिकट खरीदने में कम पड़ जाएगी सैलरी - Luxury Train In India

दिवाली-छठ में बिहार आने के लिए नो टेंशन, रेलवे की स्पेशल ट्रेनें तैयार.. देखें पूरी लिस्ट - Puja Special Train

चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरी महिला, RPF जवान ने 'मसीहा' बनकर ऐसे बचाई जान - woman fell down from moving train

ABOUT THE AUTHOR

...view details