छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बाढ़ के दौरान कैसे बचेंगे लोग, SDRF ने मॉक ड्रिल करके तैयारियां की दुरुस्त - SDRF Mock drill

SDRF MOCK DRILL बेमेतरा जिले के अमोरा घाट में जिला प्रशासन के अफसरों की मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल किया.FLOOD IN BEMETARA

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 8, 2024, 6:09 PM IST

SDRF Mock drill
SDRF ने मॉक ड्रिल करके तैयारियां की दुरुस्त (ETV Bharat Chhattisgarh)

बेमेतरा:छत्तीसगढ़ में बारिश के दौरान नदियां उफान पर होती है. छत्तीसगढ़ में बहने वाली शिवनाथ नदी भी बारिश के मौसम में पूरे शबाब पर होती है.जिसके कारण बेमेतेरा जिले की निचली बस्तियों में पानी भरता है.लिहाजा बारिश और बाढ़ से पहले जिले के बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने तैयारियों का जायजा लिया.एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से शिवनाथ नदी के अमोरा घाट में मॉक ड्रिल किया. जिसमें जिले के कलेक्टर और एसपी भी शामिल हुए.


शिवनाथ नदी के अमोरा घाट में मॉक ड्रिल : बेमेतरा के शिवनाथ नदी में मॉक ड्रिल के दौरान राहत एवं बचाव के उपायों और आपातकाल से निपटने को लेकर अभ्यास किया गया. इस दौरान राहत बचाव कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों को कलेक्टर रणबीर शर्मा और एसपी रामकृष्ण साहू सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारियों ने नदी में उतरकर देखा.

SDRF ने मॉक ड्रिल करके तैयारियां की दुरुस्त (ETV Bharat Chhattisgarh)

''आगामी वर्षा ऋतु में बाढ़ की संभावनाओं के मद्देनजर मॉक ड्रिल किया गया है. जिसमें बेमेतरा जिला प्रशासन के सभी विभागों की टीम मौजूद थी. मॉक ड्रिल का उद्देश्य ये था कि बाढ़ आपदा के समय किस तरीके से कार्य किया जाए. जान माल के नुकसान को कम किया जाए.'' रणबीर शर्मा, कलेक्टर

वहीं मॉक ड्रिल के दौरान एसपी रामकृष्ण साहू ने कहा कि हमारे पास जो बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन की सामग्रियां हैं वह सही तरीके से काम कर रही है कि नहीं इसे जांचने के लिए मॉकड्रिल किया गया है.

मॉनसून में झरना,जंगल और रिसॉर्ट कर देगा आपको मदहोश, घूमने के शौकीन हैं तो एक बार आईए यहां

बस्तर में बाढ़ बचाव की टीमें तैनात, SDRF ने किया मॉक ड्रिल, त्वरित मदद पहुंचाने के लिए बना प्लान

पर्यटकों का वेलकम करने के लिए कांगेर वैली रेडी, मॉनसून में नहीं किया यहां का दीदार तो जिंदगी बेकार - Monsoon tourism in Kanger Valley

ABOUT THE AUTHOR

...view details