भिलाई: बिलासपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश रविवार को भिलाई-3 स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. जीएम तरुण प्रकाश अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन में हो रहे विकासकार्यों का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. इससे पहले 16 जनवरी को वह कोरबा पहुंचे थे. जहां काम में हो रही लेटलतीफी पर उन्होंने नाराजगी जताई.
भिलाई तीन रेलवे स्टेशन में रेलवे जोन के महाप्रबंधक: रविवार को बिलासपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश विशेष सेलून से भिलाई-3 स्टेशन पहुंचे. स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 से वे प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंचे. यहां आकर उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हुए विकासकार्यों का उन्होंने निरीक्षण किया. साथ ही पेंडिंग कार्यों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने महाप्रबंधक को सबसे पहले स्टेशन के विकास का नक्शा दिखाया.
श्री तरुण प्रकाश, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने आज भिलाई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों व यात्री सुविधाओं का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ।@RailMinIndia @GMSECR #SECR pic.twitter.com/jZQ5hUgMuB
— South East Central Railway (@secrail) January 19, 2025
अमृत भारत स्टेशन योजना के कामों का निरीक्षण: जीएम तरुण प्रकाश इसके बाद स्टेशन में महिला व सामान्य यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, पेयजल व प्रसाधन सुविधा सहित स्टेशन के बाहर पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया. कुछ कार्यों को लेकर वह संतुष्ट भी दिखे. जीएम तरुण प्रकाश ने अधिकारियों को अमृत भारत स्टेशन योजना के कामों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए. भिलाई 3 और भिलाई नगर स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर उन्होंने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया.