मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी जिले के चैनपुर क्षेत्र में खनिज विभाग की उड़नदस्ता टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने अवैध रूप से मिट्टी और मुरुम का उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई की है. बिना रॉयल्टी जमा किए मिट्टी और मुरुम की खुदाई की जा रही थी.
बिना रॉयल्टी जमा किए खनन पर एक्शन: खनिज अधिकारी आदित्य मानकर ने बताया कि मिट्टी और मुरुम के व्यापारिक उपयोग के लिए परिवहनकर्ताओं को 57 रुपये प्रति घन मीटर की अग्रिम रॉयल्टी जमा करना अनिवार्य है. इसके बाद विभाग की तरफ से उन्हें परिवहन पास जारी किया जाता है. जिसे दिखाकर वे मिट्टी या मुरुम का खनन कर सकते हैं. इसके बिना मिट्टी और मुरूम का उत्खनन या परिवहन अवैध माना जाएगा.
एमसीबी खनिज विभाग की कार्रवाई: खनिज अधिकारी ने बताया कि पिछले कई दिनों से जिले में लगातार अवैध मिट्टी और मुरुम के उत्खनन की शिकायतें मिल रही थीं. इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. रविवार को खनिज विभाग के उड़नदस्ता की टीम चैनपुर क्षेत्र में पहुंची. जहां बड़ी मात्रा में मिट्टी और मुरुम का उत्खनन किया जा रहा था. टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए गाड़ियां जब्त की.
1 जेसीबी और 6 ट्रैक्टरों को जब्त किया है. यह कार्रवाई खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 एवं छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत की गई: आदित्य मानकर, खनिज अधिकारी
अवैध खनन पर जारी रहेगी कार्रवाई: सभी जब्त गाड़ियों को कलेक्टर परिसर, मनेंद्रगढ़ में रखा गया है. खनिज अधिकारी ने दो टूक शब्दों में कहा कि लगातार अवैध उत्खनन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.