ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में आवास प्लस, अब इन्हें भी मिलेगा फायदा, भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना के शुभारंभ में सीएम साय की घोषणा - CHHATTISGARH CM VISHNUDEO SAI

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों और भूमिहीन कृषि मजदूरों को बड़ी सौगात दी है.

LANDLESS AGRICULTURAL LABORER
भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 20, 2025, 12:17 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 12:42 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम साय ने प्रदेश में दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ किया है.

भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना: न्यू सर्किट हाउस में भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और सांसद सुनील सोनी सहित विधायक और अधिकारी मौजूद है.

भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10-10 हजार: योजना का शुभारंभ करने के बाद सीएम साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के हर विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना शुरू होने से प्रदेश के 5 लाख 62 हजार 112 भूमिहीन कृषि मजदूरों को इस योजना के अंतर्गत एक साल में 10- 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. इसमें बैगा गुनिया भी शामिल है. विधानसभा चुनाव के समय पीएम मोदी ने जो भी वादे किए उन सभी वादों को सालभर के अंदर ही पूरे किए गए हैं.

आवास प्लस सर्वे का काम शुरू: सीएम साय ने कहा "हमारी सरकार बनने के बाद 13 दिसंबर 2023 में शपथ लेने के बाद उनकी कैबिनेट ने सबसे पहले 18 लाख पीएम आवास देने की घोषणा की. पहली बार 8 लाख 47 हजार आवास और उसके बाद 3 लाख 88 हजार आवास दिए गए. अप्रैल 2025 के महीने में तीन लाख से ज्यादा पीएम आवास दिए जाएंगे.

आवास प्लस का मिलेगा फायदा: सीएम साय ने कहा कि पीएम आवास प्लस 2024 के लिए छत्तीसगढ़ में सर्वे शुरू हो गया है. अब जिनके पास टू व्हीलर गाड़ी या 15 हजार रुपये मासिक आय होगी वो भी इसके लिए पात्र होगा. इसके अलावा जिनके पास 5 एकड़ असिंचित जमीन और ढाई एकड़ सिंचित जमीन है, उन्हें भी पीएम आवास प्लस योजना का लाभ मिलेगा.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, राज्य निर्वाचन आयोग की पत्रकार वार्ता
धान किसानों को मिलेगी अंतर की राशि, 3100 रुपये प्रति क्विंटल के दर से होगा भुगतान, साय कैबिनेट का बड़ा फैसला
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में नई ट्रांसफर पॉलिसी, शहीद जवानों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम साय ने प्रदेश में दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ किया है.

भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना: न्यू सर्किट हाउस में भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और सांसद सुनील सोनी सहित विधायक और अधिकारी मौजूद है.

भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10-10 हजार: योजना का शुभारंभ करने के बाद सीएम साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के हर विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना शुरू होने से प्रदेश के 5 लाख 62 हजार 112 भूमिहीन कृषि मजदूरों को इस योजना के अंतर्गत एक साल में 10- 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. इसमें बैगा गुनिया भी शामिल है. विधानसभा चुनाव के समय पीएम मोदी ने जो भी वादे किए उन सभी वादों को सालभर के अंदर ही पूरे किए गए हैं.

आवास प्लस सर्वे का काम शुरू: सीएम साय ने कहा "हमारी सरकार बनने के बाद 13 दिसंबर 2023 में शपथ लेने के बाद उनकी कैबिनेट ने सबसे पहले 18 लाख पीएम आवास देने की घोषणा की. पहली बार 8 लाख 47 हजार आवास और उसके बाद 3 लाख 88 हजार आवास दिए गए. अप्रैल 2025 के महीने में तीन लाख से ज्यादा पीएम आवास दिए जाएंगे.

आवास प्लस का मिलेगा फायदा: सीएम साय ने कहा कि पीएम आवास प्लस 2024 के लिए छत्तीसगढ़ में सर्वे शुरू हो गया है. अब जिनके पास टू व्हीलर गाड़ी या 15 हजार रुपये मासिक आय होगी वो भी इसके लिए पात्र होगा. इसके अलावा जिनके पास 5 एकड़ असिंचित जमीन और ढाई एकड़ सिंचित जमीन है, उन्हें भी पीएम आवास प्लस योजना का लाभ मिलेगा.

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, राज्य निर्वाचन आयोग की पत्रकार वार्ता
धान किसानों को मिलेगी अंतर की राशि, 3100 रुपये प्रति क्विंटल के दर से होगा भुगतान, साय कैबिनेट का बड़ा फैसला
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में नई ट्रांसफर पॉलिसी, शहीद जवानों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति
Last Updated : Jan 20, 2025, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.