हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंडोह डैम और 4 मील के पास हाईवे में आई दरारें, प्रशासन ने कहा- कोई खतरा नहीं, लोगों ने उठाई जांच की मांग - Chandigarh Manali NH

Chandigarh Manali NH Danger: मंडी जिले में भारी बारिश के चलते पंडोह डैम और 4 मील के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया है. यहां पर डंगें धंसने लगे हैं और रोड पर दरारें आ गई हैं. हालांकि प्रशासन का कहना है कि पंडोह डैम के पास हाईवे को कोई खतरा नहीं है और 4 मील के पास डंगा न धंसे, इसके लिए मिट्टी डाल दी है.

Chandigarh Manali NH Danger
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 7:38 AM IST

Updated : Jul 5, 2024, 12:23 PM IST

मंडी: जिला मंडी में पंडोह डैम के पास क्षतिग्रस्त चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को बनाने के लिए लगभग 40 करोड़ की लागत से लगाए गए विशालकाय डंगे में फिर से दरारें पड़ने के बाद एनएचएआई, प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. प्रशासन का मानना है कि पंडोह डैम के पास खतरे वाली कोई बात नहीं है.

चंडीगढ़-मनाली एनएच पर प्रशासन ने कहा-कोई खतरा नहीं (ETV Bharat)

पंडोह डैम के पास बैठी थोड़ी सी जमीन

एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर ने बताया कि मौके पर जाकर यही पाया गया है कि वहां पर जमीन थोड़ी सी बैठी है, लेकिन कहीं पर भी उभार आदि देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे में अभी तक यही निष्कर्ष निकाला गया है कि यह डंगा सुरक्षित है और यहां से यातायात को पहले की तरह बहाल रखा गया है. बावजूद इसके यहां की अपडेट भी ली जा रही है.

4 मील के पास धंस रहा डंगा

दूसरी तरफ चार मील के पास चंडीगढ़-मनाली एनएच पर डंगा धंस गया है. सड़क में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं. ऐसे में हाईवे पर बंद होने का खतरा भी मंडरा रहा है. एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर ने बताया कि चार मील के पास धंसे डंगे को बचाने के लिए मिट्टी डाल दी गई है और यहां पर यातायात को एकतरफा ही रखा गया है. इसके स्थायी समाधान की तरफ कार्य किया जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने की जांच की मांग

वहीं, लोगों ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े किए हैं. मंडी निवासी देवेंद्र शर्मा और राकेश शर्मा ने कहा कि इसकी जांच करवाई जानी चाहिए. भविष्य में सरकार को ऐसे कार्यों के लिए एक निष्पक्ष कमेटी का गठन करना चाहिए जो पूरे कार्य की विस्तृत रिपोर्ट बनाए और उस रिपोर्ट के आधार पर ही ठेकेदार या कंपनी को पेमेंट की जाए.

NH पर यातायात बहाल रखने की अपील

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे को हर समय यातायात के लिए बहाल रखने की अपील भी की है. पिछली बरसात के दौरान भी मंडी से पंडोह के बीच हाईवे कई दिनों तक बंद रहा था और इस बार भी यहां पर हाईवे के क्षतिग्रस्त होने की शुरुआत हो गई है. इसलिए यहां पर ज्यादा से ज्यादा मशीनरी को तैनात करके हाईवे को हर समय बहाल रखा जाए.

ये भी पढ़ें:4 मील के पास पहली बारिश में ही धंस गया डंगा, बंद होने की कगार पर चंडीगढ़-मनाली NH

ये भी पढे़ं: पंडोह डैम के पास चंडीगढ़-मनाली NH पर फिर मंडराया खतरा, धंसने लगा हाईवे

ये भी पढ़ें: शिमला से मंडी तक बारिश के बाद मलबा बना मुसीबत, 115 सड़कें बंद, करसोग में HRTC की बसें फंसी, मौसम विभाग का येलो अलर्ट

ये भी पढ़ें: दो दिनों की बारिश में हिमाचल के इस जिले में हुआ करोड़ों का नुकसान, उफान पर नदी-नाले

ये भी पढ़ें: भारी बारिश के कारण धंसा पुंघ-नौलखा बाईपास, दो हफ्ते पहले हुआ था सुचारू

ये भी पढे़ं: अगले 48 घंटे हिमाचल प्रदेश पर पड़ेंगे भारी, 3 जिलों में फ्लैश फ्लड का खतरा, भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Last Updated : Jul 5, 2024, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details