उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SDM ज्योति मौर्या के जेठ पर जेठानी ने लोहे के रॉड से किया जानलेवा हमला, 3 लोगों के साथ घर में घुसकर पीटा - SDM Jyoti Maurya - SDM JYOTI MAURYA

पति से विवाद को लेकर सुर्खियों में रही एसडीएम ज्योति मौर्या की जेठ पर जेठानी ने जानलेवा हमला किया है. इसके बाद ज्योति के जेठ ने पत्नी समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

ज्योति मौर्या और उनके जेठ-जेठानी की फोटो.
ज्योति मौर्या और उनके जेठ-जेठानी की फोटो. (Photo Credit: Etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 3:36 PM IST

प्रयागराजःचर्चित एसडीएम ज्योति मौर्या के पति के परिवार वाले एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या के बड़े भाई विनोद मौर्या ने बुधवार को अपनी पत्नी शुभ्रा मौर्या के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. विनोद मौर्या ने पत्नी के साथ 3 अन्य लोगों के खिलाफ कैंट थाने में जानलेवा हमला का आरोप लगाया है. कैंट थाने में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी
कैंट एसीपी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि विनोद मौर्या ने अपनी पत्नी शुभ्रा मौर्या और तीन अन्य के खिलाफ घर में घुसकर जानलेवा हमला करने और मारने की धमकी देने के आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित ने लिखित शिकायत में पुलिस को बताया कि 5 मई की रात में उसकी पत्नी शुभ्रा समेत अन्य लोग घर में पहुंचे और उसे जान से मारने की कोशिश की. घर में घुसकर सरिया से मारा गया, जिससे उनका सिर फट गया. उसकी गर्दन दबाकर जान से मारने की कोशिश की गई. इसके बाद आधी रात के समय उन्होंने थाने जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी और केस दर्ज करवाया. एसीपी का कहना है कि जांच कर सबूतों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

विनोद के खिलाफ शुभ्रा मौर्या दर्ज करवा चुकी है दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
बता दें कि पिछले साल शुभ्रा मौर्या ने पति विनोद मौर्या, सास-ससुर और और देवर आलोक कुमार मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. उन्होंने पुलिस को बताया था कि जब उनकी शादी विनोद से हुई थी तो परिवार वालों ने दहेज में पांच लाख रुपये नगद, पांच लाख के ही गहनें, चार पहिया गाड़ी और गृहस्थी का पूरा सामान दिया था. इसके बावजूद सास, ससुर, जेठ-जेठानी और देवर आलोक मौर्या आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे. यही नहीं 2015 में वो सहायक अध्यापक बन गयी. उसके बाद भी उसे प्रताड़ित किया जाता रहा है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में दहेज उत्पीड़न के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details