उन्नाव : गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की गई. गोली एक युवक को जा लगी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिक खून बह जान के कारण वहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
रविवार को जिले के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के रजवा खेड़ा गांव में सुनील कुमार निषाद का तिलकोत्सव का कार्यक्रम था. काफी मेहमान जुटे थे. लड़की वाले भी मौजूद. इस दौरान रात करीब 9 बजे जीतू नाम के एक युवक ने हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी. बंदूक से निकली एक गोली समारोह में मौजूद पीपरखेड़ा के रहने वाले रवि (25) को लग गई.
इससे वह गिर पड़ा. मौके पर अफरातफरी मच गई. आनन- फानन में परिजन रवि को कानपुर के कांशीराम अस्पताल में लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया, लेकिन अधिक खून बह जान के कारण कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.
घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. सीओ सिटी सोनम सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग हो रही थी. गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : कासगंज में हर्ष फायरिंग: डांस कर रहे युवक के सिर में गोली लगने से मौत, पिता ने कहा- यह मर्डर है