रोहतास:बिहार के रोहतास मेंडेहरी IAS एसडीएम सूर्यपताप सिंह ने डेहरी शहर में लोगों को जाम से निजात दिलाने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. एसडीएम ने जाम और अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों और शहर के लोगों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई. इस दौरान उन्होंने सभी को दो टूक में कहा कि किसी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी. गड़बड़ करने वालों पर कार्रवाई होगी.
जाम की समस्या को लेकर बैठक:एसडीएम व एएसपी ने बैठक में जाम की समस्या से कैसे बचा जाए, इसको लेकर एक-एक कर सबकी राय ली. जिसके बाद उन्होंने नगर परिषद अधिकारी को नो इंट्री व वेंडर जोन का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. साथ ही वहां ठेला लगाने पर नप द्वारा जुर्माना वसूलने की बात कही.
एसडीएम ने जारी किए निर्देश: उन्होंने निर्देश दिया कि थाना चौक के नजदीक लग रही सब्जी मंडी, पड़ाव मैदान में लगाई जाए. यहां जो भी अतिक्रमण करते नजर आएंगे, उन पर जुर्माना लगाया जायेगा और कार्रवाई होगी. डेहरी बाजार में डिवाइडर के दोनों तरफ ठेला खोमचा नहीं लगेगा और सड़क किनारे लगने वाली दुकानें भी सड़क छोड़ कर लगेंगी. बाजार से स्थाई अतिक्रमण हटेगा. पड़ाव मैदान में अतिक्रमण स्थल से हटकर दुकान लगाने को कहा.
नियम उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना: एसडीएम ने बताया कि शहर में लगभग चार ऑटो रिक्शा स्टैंड बनाया जाएगा. बताया कि चारपहिया वाहनों को यहां-वहां खड़ा करने पर जुर्माना लगेगा. रात 9 से सुबह 6 बजे तक ही शहर में भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा. पाली के समीप पुलिस द्वारा जब्त वाहनों को हटाया जाएगा. कार पार्किंग का स्थल निर्धारित किया गया है, अगर इसके बावजूद सड़क पर चार पहिया वाहन खड़ा किया जाएगा, तो उनका चालान कटेगा.
"शहर में लगने वाले जाम व अतिक्रमण की समस्या को लेकर कई दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थी. शिकायतों के आधार पर संज्ञान लिया गया और शहर के लोगों के साथ बैठक की गई. तमाम तरह के निर्देश जारी किए गए हैं.अगर पुलिस कार्रवाई करती है तो नगर परिषद तुरंत जुर्माना की वसूली करेगा. किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा."- सूर्य प्रताप सिंह, एसडीएम डेहरी रोहतास
बैठक में मौजूद गणमान्य:इस बैठक में एसडीपीओ शुभांक मिश्रा, अवर निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल, बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी, प्रभारी सीओ शीबू, थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार व डालमिया नगर थानाध्यक्ष खुशी राज के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:रोहतास में अवैध बालू डंपिंग जोन में प्रशासन की छापेमारी, जब्त किए लाखों रुपये के बालू