नई दिल्ली/नोएडा:हथियार के बल पर मॉल की पार्किंग में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में नोएडा कोर्ट ने मुख्य आरोपी रवि काना और उसके साथ महकी को भगोड़ा घोषित कर दिया. लंबे समय से फरार चल रहे दोनों के घर के बाहर शनिवार को पुलिस ने नोटिस चस्पा किया. दोनों के तीन साथी इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं. अगर रवि काना और उसके साथी की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो भगोड़ा घोषित करने के बाद पुलिस इनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करेगी. दोनों की चल और अचल संपत्ति को चिन्हित किया जा रहा है.
कोर्ट ने स्क्रैप माफिया रवि काना और उसके साथी को भगोड़ा घोषित किया - Scrap mafia Ravi Kana
Noida Police: युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी स्क्रैप माफिया रवि नागर और उसके साथी को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. इन आरोपियों के खिलाफ नोएडा पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
Published : Feb 3, 2024, 10:48 PM IST
फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की दो टीमें दिल्ली समेत अन्य ठिकानों पर दबिश दे रही है. अटकलें यह भी है कि दोनों आरोपी केस दर्ज होने के बाद नेपाल के रास्ते विदेश भाग गए हैं. गैंगस्टर रवि काना के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-39 थाने में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज है. आरोप है कि रवि काना व इसके साथियों ने युवती को नौकरी के लिए जीआईपी मॉल में बुलाया था. वहीं पर पार्किंग में युवती के साथ हथियार के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था.
विरोध करने पर आरोपियों ने युवती को जान से मारने की धमकी दी. युवती का आरोप यह भी है कि बदमाशों ने घटना का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल करने की धमकी भी दी. वहीं, एसीपी नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि रवि काना और उसके साथी के बारे में कई अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगी है. रवि और उसके साथियों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा पुलिस गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई पूर्व में कर चुकी है.