हरिद्वार:दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शंकराचार्य चौक के पास फ्लाईओवर से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गंगा में जा गिरी. स्कॉर्पियो गंगा में गिरने से राहगीरों में हड़कंप मच गया. साथ ही उन्होंने स्कार्पियो सवार लोगों की जान बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी.अपनी जान दांव पर लगाकर कुछ लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चार लोगों को स्कॉर्पियो से बाहर निकाला, जिन्हें बदहवास हालत में पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. देर रात तक एसडीएम अजय वीर सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल और समेत स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे.
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गंगा में गिरी, राहगीरों ने नदी में उतरकर बचाई 4 लोगों की जान - Haridwar Road Accident - HARIDWAR ROAD ACCIDENT
Haridwar Scorpio Accident हरिद्वार में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शंकराचार्य चौक के समीप एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गंगा में जा गिरी. जैसे ही लोगों वाहन को गंगा में गिरता देखा, मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने गंगा में उतरकर वाहन सवार चार लोगों की जान बचाई.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 4, 2024, 11:01 AM IST
|Updated : Aug 4, 2024, 3:02 PM IST
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फ्लाईओवर से गुजर रही काले रंग की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सीधे नीचे गंगा में जा गिरी. करीब 40 फीट ऊंचाई से गंगा में गिरकर स्कॉर्पियो के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.उसके अंदर लाइट जलती देख राहगीर स्कॉर्पियो सवारों की मदद के लिए आगे आए. गंगा में उतरकर चार लोगों को वाहन से बाहर निकाला.तब तक पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
उन्होंने स्कॉर्पियो से निकाले गए लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. देर रात तक एसडीएम सदर अजय वीर सिंह की अगुवाई में सीओ सिटी जूही मनराल और इंस्पेक्टर कनखल भावना कैथोला के नेतृत्व में पुलिस और दमकल की टीम स्कॉर्पियो को बाहर निकालने की जद्दोजहद में लगी रही. स्कॉर्पियो में सवार लोग कौन थे और कहां जा रहे थे, देर रात तक यह पता नहीं चल पाया था. फिलहाल जिला अस्पताल में उनका उपचार जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी सिर्फ इतना पता चल पाया है कि स्कॉर्पियो से चारों लोग मेरठ की ओर जा रहे थे.
पढ़ें-टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर बड़ा हादसा, फेल हुआ रोडवेज बस का स्टेरिंग, मची चीख पुकार