नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में हादसे में दो लोग घायल हुए, जिनमें से एक की मौत हो गई है. पहले मामले में सेक्टर 39 क्षेत्र में महामाया फ्लाईओवर पर गलत तरीके से खड़े डंपर में टकराने से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के दौरान उसके मौत हो गई. परिजनों ने थाना सेक्टर 39 में बुधवार को मामला दर्ज कराया. पुलिस डंपर चालक की तलाश कर रही है.
सरकारी जमीन पर प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज:वहीं एक अन्य मामले में नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध प्लाटिंग कर बेचने के आरोप में चार लोगों को नामजद करते हुए बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा प्राधिकरण के अवर अभियंता की ओर से सेक्टर 39 थाने में दर्ज कराया गया है. थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के अवर अभियंता लोकेश शर्मा ने दिनेश कुमार, रवि चंद्र, दीपक भाटी तथा राम बहादुर को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. उनका आरोप है कि ये लोग सलारपुर गांव की खसरा संख्या 765 की भूमि को अवैध तरीके से क्रय-विक्रय कर अवैध निर्माण कर रहे हैं. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.