मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थकान से 99 वर्षीय बुजुर्ग की हालत हुई खराब, तो देखते ही पास पहुंचे सिंधिया और उनकी पत्नी - Scindia Family Serve Old Man

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां व ग्वालियर सिंधिया राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन के बाद से सिंधिया महल में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है. नामी गिरामी राजनीतिक हस्तियों के साथ ही तमाम स्थानीय लोग भी श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंच रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री सिंधिया का एक अलग अंदाज एक बार फिर नजर आया.

SCINDIA FAMILY SERVE OLD MAN
बुजुर्ग का हाल जानते सिंधिया और उनकी पत्नी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 10:04 PM IST

Updated : May 20, 2024, 10:17 PM IST

बुजुर्ग का हाल जानते सिंधिया और उनकी पत्नी (ETV Bharat)

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां के निधन के बाद तमाम हस्तियां राजमहल पहुंच रहे हैं. एमपी के अलावा दूसरे राज्य से भी लोग श्रद्धांजलि देने सिंधिया महल पहुंच रहे हैं. ऐसे में सोमवार को ग्वालियर में एक 99 वर्षीय बुजुर्ग श्रद्धांजलि देने सिंधिया महल पहुंचे. इस उम्र में पैदल चलने और गर्मी की वजह से जब उनकी हालत खराब हो गई तो खद सिंधिया और उनकी पत्नी पास पहुंचे और जमीन पर बैठ कर बुजुर्ग की देखभाल करते नजर आये. राजपरिवार के सदस्य होने के बावजूद उनके अनोखे अंदाज का यह दृश्य अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

बुजुर्ग की सेवा करते प्रियदर्शिनी सिंधिया (ETV Bharat)

राजमाता को श्रद्धांजलि देने आय थे बुजुर्ग

असल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया के निधन पर शोक व्यक्त करने और श्रद्धा सुमन अर्पित करने एक 99 वर्षीय बुजुर्ग भी रानी महल पहुंचे थे, लेकिन तपती धूप और एक लंबी दूरी का सफर पैदल तय करने की वजह से उन्हें थकावट हो गई, तो वह बुजुर्ग श्रद्धांजलि स्थल पर पहुंचते ही जमीन पर ही बैठ गए. उन्हें इस हालत में देखते ही खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया उनके पास पहुंचे और फर्श पर ही बैठकर उनका हाल चाल जानने लगे.

सिंधिया ने अपने हाथों से पिलाया पानी

गर्मी की तपन और पैदल चलने से हुई थकावट से बेहाल हुए 99 वर्षीय बुजुर्ग गणपत राम नखीरा की हालत देख जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने रुमाल भिगोकर दिया, तो वहीं खुद केंद्रीय मंत्री सिंधिया उन्हें अपने हाथ से पानी पिलाते और गर्मी शांत कराते नजर आये.

यहां पढ़ें...

जनरल वीके सिंह ने ग्वालियर पहुंचकर की सिंधिया की तारीफ, कहा- परिवार के लिए मुश्किल भरे रहे 3 महीने

राजमाता माधवीराजे सिंधिया का अस्थि संचय, जानिए- अस्थि कलश को 9 दिन तक पेड़ पर बांधने की राजसी परंपरा

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

उनके इस अलग अंदाज को आसपास मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया. वहीं इनमें से एक वीडियो श्रद्धांजलि देने पहुंचे बीजेपी के नीमच जिला कार्यसमिति सदस्य और सिंधिया समर्थक नेता मनीष भाटी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया है.

Last Updated : May 20, 2024, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details