ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां के निधन के बाद तमाम हस्तियां राजमहल पहुंच रहे हैं. एमपी के अलावा दूसरे राज्य से भी लोग श्रद्धांजलि देने सिंधिया महल पहुंच रहे हैं. ऐसे में सोमवार को ग्वालियर में एक 99 वर्षीय बुजुर्ग श्रद्धांजलि देने सिंधिया महल पहुंचे. इस उम्र में पैदल चलने और गर्मी की वजह से जब उनकी हालत खराब हो गई तो खद सिंधिया और उनकी पत्नी पास पहुंचे और जमीन पर बैठ कर बुजुर्ग की देखभाल करते नजर आये. राजपरिवार के सदस्य होने के बावजूद उनके अनोखे अंदाज का यह दृश्य अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
राजमाता को श्रद्धांजलि देने आय थे बुजुर्ग
असल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया के निधन पर शोक व्यक्त करने और श्रद्धा सुमन अर्पित करने एक 99 वर्षीय बुजुर्ग भी रानी महल पहुंचे थे, लेकिन तपती धूप और एक लंबी दूरी का सफर पैदल तय करने की वजह से उन्हें थकावट हो गई, तो वह बुजुर्ग श्रद्धांजलि स्थल पर पहुंचते ही जमीन पर ही बैठ गए. उन्हें इस हालत में देखते ही खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया उनके पास पहुंचे और फर्श पर ही बैठकर उनका हाल चाल जानने लगे.
सिंधिया ने अपने हाथों से पिलाया पानी
गर्मी की तपन और पैदल चलने से हुई थकावट से बेहाल हुए 99 वर्षीय बुजुर्ग गणपत राम नखीरा की हालत देख जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने रुमाल भिगोकर दिया, तो वहीं खुद केंद्रीय मंत्री सिंधिया उन्हें अपने हाथ से पानी पिलाते और गर्मी शांत कराते नजर आये.