हैदराबाद: अल्लू अर्जुन की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' आज यानी 5 दिसंबर को रिलीज हो गए हैं. रिलीज से कुछ घंटे पहले हैदराबाद में फिल्म का प्रीमियर शो चलाया गया. इस में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और पुष्पा 2 की टीम भी शामिल हुए. इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अल्लू अर्जुन को उनकी कार में संध्या थिएटर के बाहर देखा जा सकता है. ब्लैक शर्ट, मैचिंग पैंट और ग्रे जैकेट पहने अल्लू काफी हैंडसम लग रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने जो यह ड्रेस कैरी किया था, वह उन्हें विजय देवरकोंडा ने गिफ्ट में दिया था. साउथ सुपर ने कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करते ही फैंस का अभिवादन किया.
सोशल मीडिया पर थिएटर के अंदर से भी कुछ वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में अल्लू अर्जुन को एक महिला से बात करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान उनकी पत्नी स्नेहा भी उनके साथ मौजूद रहती हैं. एक दूसरे वीडियो में रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन एक साथ फिल्म का लुफ्त लेते हुए नजर आते हैं. वहीं, फिल्म देखने के बाद सुपरस्टार को थिएटर के बाहर आते हुए भी देखा गया.
#WATCH | Hyderabad, Telangana | Actor Allu Arjun and Rashmika Mandanna watched the premiere show of their film 'Pushpa 2: The Rule' at Sandhya theatre. pic.twitter.com/MiuaY74DZ7
— ANI (@ANI) December 4, 2024
उधर अल्लू अर्जुन के आने की खबर पाकर फैंस के बीच भगदड़ मच की. इस भगदड़ में एक महिला फैन की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. इन घायलों में मृत महिला के दो बच्चे भी शामिल हैं.
पुष्पा 2: द रूल का प्रीमियर शो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बेंगलुरु के चुनिंदा सिनेमाघरों में चलाया गया. वहीं, 5 दिसंबर को सुकुमार की निर्देशित फिल्म को दुनियाभर के सिनेमाघरों में कई भाषाओं में अलग-अलग फॉर्मेट में रिलीज किया हैं.