बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कोल्ड अटैक: ठंड से 1-8वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, कई जिलों में आदेश जारी - BIHAR SCHOOL CLOSED

पटना समेत अन्य जिलों में 13-15 जनवरी तक कक्षा 1-8वीं तक स्कूल बंद रहेंगे. कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं सामान्य रूप से चलेंगी-

Etv Bharat
ठंड से स्कूल बंद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2025, 10:51 PM IST

पटना: बिहार में ठंड से ज्यादातर जिलों के स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जिलाधिकारी की ओर से जारी किया गया है. पटना के जिलाधिकारी ने ठंड के मद्देनजर कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 13 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है. इस दौरान स्कूलों में कोई भी शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी. ठंड की बढ़ती स्थिति और तापमान में गिरावट को देखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि बच्चों की सेहत को नुकसान न हो.

स्कूलों का संचालन पर रोक: इस आदेश के तहत, कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल में अवकाश रहेगा, जबकि कक्षा 9 और उससे ऊपर के छात्रों के लिए स्कूल का संचालन 9:00 बजे से 3:30 बजे तक किया जाएगा. इन कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियां सामान्य रूप से जारी रहेंगी.

अन्य जिलों में भी कक्षा 1 से 8 तक स्कूल बंद :पटना के अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में ठंड के कारण छुट्टी की घोषणा की गई है. गया जिले में भी 13 जनवरी से 15 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे. मुजफ्फरपुर जिले में भी जिलाधिकारी द्वारा ठंड को लेकर समान आदेश जारी किया गया है. बेतिया और समस्तीपुर जैसे जिलों में भी ठंड के प्रभाव को देखते हुए शैक्षणिक गतिविधियाँ कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दी गई हैं.

9वीं से उपर के स्कूल सामान्य रूप से संचालित :कक्षा 9 और उससे ऊपर के छात्रों के लिए अन्य जिलों में भी स्कूल सामान्य रूप से 9:00 बजे से 3:30 बजे तक चलाए जा रहे हैं. यह आदेश 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक प्रभावी रहेगा, और समय-समय पर जिलों के अनुसार इस आदेश में संशोधन हो सकता है. सभी छात्रों और अभिभावकों से अपील की जाती है कि वे मौसम और संबंधित जिलों के आदेश के अनुसार स्कूल जाने की योजना बनाएं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details