दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

UP के इस शहर में 7 दिन बढ़ी सर्दी की छुट्टियां, DM ने ठंड के चलते लिया फैसला - SCHOOLS CLOSED IN GHAZIABAD

गाजियाबाद में 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों में 18 जनवरी 2025 तक छुट्टी, DM ने कड़ाके की ठंड-कोहरे के चलते लिया फैसला

गाजियाबाद में 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों में 18 जनवरी तक छुट्टी
गाजियाबाद में 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों में 18 जनवरी तक छुट्टी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2025, 7:55 PM IST

Updated : Jan 12, 2025, 10:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में कड़ाके की ठंड की वजह से कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में 18 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है. दरअसल, दिल्ली एनसीआर में उत्तर-पश्चिमी दिशाओं से चल रही बर्फीली हवाओं के चलते तापमान लगातार गिर रहा है. दिल्ली एनसीआर में घने कोहरे की चादर छाने से कुछ हिस्सों में विजिबिलिटी काफी प्रभावित हुई है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बर्फीली हवाओं के कारण दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली में तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, गाजियाबाद में स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है. डीएम ने तत्काल प्रभाव से आदेश को जारी करने के निर्देश दिए हैं.

गाजियाबाद में 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों में 18 जनवरी तक छुट्टी (ETV BHARAT)

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है, "जनपद में विगत कुछ दिनों से पड़ रही अत्यधिक सर्दी के दृष्टिगत जिलाधिकारी, गाजियाबाद द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में "जनपद गाजियाबाद में कक्षा एक से आठ तक के समस्त परिषदीय, माध्यमिक, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड से संबद्धता प्राप्त समस्त विद्यालय 18 जनवरी, 2025 तक पूरी तरह बंद रहेंगे.इस अवधि में विद्यालय के सभी कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित होकर विभागीय कार्यों का निष्पादन करेंगे. विद्यालय के प्रधानाचार्यों और प्रधानाध्यापकों को आदेश दिया जाता है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें."

बता दें, पिछले आदेश के मुताबिक गाजियाबाद में 12 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी की गई थी. वहीं, बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर विंटर वेकेशन को हफ्ते भर और बढ़ाया गया है. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं अगर ठंड इसी तरह से बरकरार रहती है तो आने वाले समय में विंटर वेकेशन और आगे बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्लीवालों पर मौसम की दोहरी मार; कड़ाके की सर्दी से हाल बेहाल, फिर प्रदूषण का संकट गहराया
  2. गर्मी-बरसात के बाद अब सता रही 'दिल्ली की सर्दी'! ठिठुरन भरा है साल का आखिरी दिन, पारा 8 डिग्री के करीब
  3. दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड की आहट, तापमान में गिरावट के साथ IMD का Yellow Alert जारी
Last Updated : Jan 12, 2025, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details