राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सर्दी की मार! शीतलहर के कारण राजस्थान के 28 जिलों में आज आठवीं तक स्कूल बंद, जानें डिटेल - SCHOOL CLOSED

राजस्थान में बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए 28 जिलों में 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.

सर्दी का सितम
सर्दी का सितम (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2025, 8:47 AM IST

Updated : Jan 13, 2025, 10:13 AM IST

जयपुर.प्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों बरसात और ओलावृष्टि के बाद दिन का तापमान लुढ़का है और रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज प्रदेश में शीत लहर को देखते हुए 28 जिलों के आठवीं तक के बच्चों को स्कूलों की छुट्टी देकर राहत देने का प्रयास किया गया है. सोमवार को जिन जिलों में आठवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेंगे, उनमें राजधानी जयपुर के अलावा कोटपूतली - बहरोड़, खैरथल-तिजारा, दौसा , सीकर, झुंझुनूं,बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली , बालोतरा, बाड़मेर , जालोर,झालावाड़, कोटा , बारां, बूंदी , अजमेर , ब्यावर , नागौर , डीडवाना-कुचामन, भीलवाड़ा, टोंक, धौलपुर, भरतपुर, राजसमंद और डीग जिले के स्कूलों में अवकाश रहेगा, हालांकि इस दौरान स्टाफ को स्कूल जाना होगा.

इस तरह बदलेगा मौसम :मौसम विभाग के अनुसार अब सोमवार को मौसम शुष्क रहेगा. 13 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने से कोहरा छाया रहेगा और आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना. आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं .14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन मौसम में एक बार फिर बदलाव के आसार हैं. इस दौरान हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बड़ा बदलाव नहीं आएगा. 15 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहने की संभावना है, साथ ही बादल छाए रहेंगे. हालांकि इस दौरान दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी, जबकि रात के तापमान में करीब दो डिग्री तक इजाफा हो सकता है.

पढ़ें: प्रदेश में ठंड का प्रकोप, कई जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर आज रहेगा अवकाश

आज 15 जिलों में अलर्ट :सोमवार को मौसम की पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आज 15 जिलों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रह सकता है. इस बीच अलवर , बारां , भरतपुर , दौसा, धौलपुर , जयपुर, झुंझुनूं , करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर , टोंक , चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान सुबह के वक्त धुंध के साथ कोहरा छाया रहेगा और दिन में मौसम खुलने की संभावना है. मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक मकर संक्रांति के दिन मौसम पतंगबाजी के अनुकूल रहेगा. इस दौरान वातावरण शुष्क बना रहेगा और आसमान साफ रहेगा.

रविवार को ऐसा रहा मौसम : पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही राजधानी रविवार को कोहरे के आगोश में रही. यहां दिनभर दिन भर धूप नहीं निकाली और गलन भरी हवाओं के बीच आसमान में बादल छाए रहे. इसके बाद दोपहर में हल्की धूप खिली, लेकिन सर्द हवाओं ने ठिठुरन का एहसास बढ़ा दिया. जिसके कारण दिनभर लोग घरों में दुबके रहे. यहां दिन का तापमान लुढ़क गया और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. दिन का तापमान 0.4 डिग्री की गिरावट के साथ 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं रात का तापमान 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 10.0 डिग्री - सेल्सियस पर पहुंच गया.

जोधपुर में शीत लहर :शहर में रविवार को शुरू हुआ तेज ठंडी हवाओं का दौर अभी तक जारी है. मौसम विभाग ने रविवार रात का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज किया गया. सोमवार सुबह से तीखी ठंड के कारण हाथ और पैरों की अंगुलियों में गलन महसूस हो रही है. बर्फीली हवा शरीर में नश्तर सी चुभ रही है. मौसम विभाग की माने तो आज भी जोधपुर में पूरे दिन ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगा. सोमवार सुबह शहर की सड़कों पर सन्नाटा नजर आया.पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद शुरू हुआ तेज हवाओं का दौर अभी अगले दो-तीन दिन जारी रह सकता है. मंगलवार को मकर संक्रांति के बाद बुधवार से तापमान में बढ़ोतरी के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं.15 जनवरी को मौसम विभाग ने हल्की बारिश के भी संकेत दिए हैं.

Last Updated : Jan 13, 2025, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details