पटना :बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इसी बीच प्रदेश के सरकारी विद्यालय खुले हुए हैं. अब तक सरकारी विद्यालय सुबह 6:00 बजे से 12:00 बजे तक संचालित हो रहे थे. लेकिन बीते दो दिनों में मंगलवार और आज बुधवार को प्रदेश के दर्जन भर जिले से 100 से अधिक स्कूली बच्चे बीमार पड़े हैं. आज बुधवार को भी शेखपुरा औरंगाबाद जैसे कई जिलों से गर्मी के कारण 50 से अधिक बच्चों के बीमार पड़ने की खबरें आई. ऐसे में अब शिक्षा विभाग ने स्कूलों के संचालन के टाइमिंग को चेंज कर दिया है.
10 बजे दी जाएगी छुट्टी : शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने प्रारंभिक विद्यालयों (कक्षा एक से आठ तक) के लिए स्कूलों के संचालन का टाइमिंग चेंज कर दिया है. नए निर्देश के मुताबिक अब सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक ही कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए विद्यालय चलेंगे. 10:00 बच्चों को मध्यान भोजन करा कर छुट्टी कर दी जाएगी.
कल से होगा प्रभावी : कक्षा नौवीं से 12वीं के लिए विद्यालय सुबह 6 से 12 बजे तक ही चलेंगे. छोटे बच्चों के बीमार पड़ने की खबरें काफी सामने आई जिसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है. यह निर्देश कल यानी गुरुवार 30 मई से ही प्रभावी होगा.
हीट वेव का अलर्ट : शिक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि मिशन दक्ष के तहत चल रहा कार्यक्रम पूर्व के अनुरूप चलता रहेगा. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए राज्य के कई जिलों में सिवीयर हीट वेव और हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. इसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने भी बुधवार को शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर स्कूलों का संचालन सुबह 11:00 बजे तक करने के लिए पत्र लिखा. इसके बाद यह फैसला लिया गया है.
बच्चे बीमार पड़े तो विभाग हुआ संजीदा : बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक संघ के अध्यक्ष अमित विक्रम ने कहा कि तमाम शिक्षक शुरू से कहते रहे हैं कि भीषण गर्मी पर रही है और स्कूलों के संचालन की अवधि घटाई जाए. 11:00 बजे तक स्कूलों की छुट्टी करने की वह लोग मांग कर रहे थे. आज जब गर्मी की चपेट में आकर बच्चे बीमार पड़ने लगे हैं तब जाकर विभाग संजीदा हुआ है और अब टाइमिंग चेंज हुआ है.