मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल टीचर ने स्टूडेंट की पीट-पीट कर उधेड़ी चमड़ी, डीईओ ने बनाई जांच कमेटी - SCHOOL TEACHER BEATS STUDENT BHOPAL

राजधानी भोपाल के निजी स्कूल में एक शिक्षक ने छात्र की बुरी तरह से पिटाई कर दी. परिजनों की शिकायत पर डीईओ ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है.

teacher brutally beats student in bhopal
भोपाल में शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 12:21 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 12:30 PM IST

भोपाल: राजधानी के एक निजी स्कूल में टीचर द्वारा एक छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक शिक्षक ने बच्चे को इतना पीटा कि उसके दोनों पैरों की चमड़ी निकल आई. छात्र ने घर पहुंचकर परिजनों को इस बारे में बताया. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और डीईओ से मामले की शिकायत की है. डीईओ नरेंद्र अहिरवार ने बताया "छात्र के परिजनों ने शिकायत की है. मामले की जांच के बाद स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी." वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अभी उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

सेंट माइकल स्कूल की घटना

डीईओ अहिरवार ने बताया "यह तलैया थाना क्षेत्र में सेंट माइकल स्कूल का मामला है." परिजनों ने आरोप लगाया है कि दो छात्रों की आपस में लड़ाई हो रही थी. इस दौरान स्कूल टीचर अबान मौके पर पहुंचे और बच्चे को फुटबाल के किक की तरह मारना शुरू कर दिया. जिससे उसके दोनों पैरों के पिंडलियों की चमड़ी निकल गई. घटना 9 जनवरी सुबह 8 बजे की है. घायल छात्र कक्षा 11वीं का स्टूडेंट है. छात्र का कहना है कि इससे पहले भी स्कूल टीचर उसके साथ मारपीट कर चुके हैं. हालांकि मामले में परिजनों ने अभी तक पुलिस से शिकायत नहीं की है.

परिजनों की शिकायत पर डीईओ ने बनाई जांच कमेटी

डीईओ ने बताया "परिजनों की शिकायत के बाद एक जांच कमेटी बनाई है, जो सेंट माईकल स्कूल में जाकर जांच करेगी. छात्र और शिक्षक के बयान लिए जाएंगे. साथ ही स्कूल में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी चेक किए जाएंगे जिससे घटना की सच्चाई पता चल सके." डीईओ ने कहा "इस मामले का एक वीडियो मैंने भी देखा है. जांच कमेटी की रिपार्ट के आधार पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी." वहीं परिजनों का आरोप है कि जिस छात्र से उनके बेटे का झगड़ा हुआ था टीचर ने उसे कुछ नहीं कहा.

स्कूल टीचर के खिलाफ थाने में करेंगे शिकायत

पीड़ित छात्र के मामा अयूब खान ने बताया कि मामले की शिकायत डीईओ कार्यालय में की गई है. स्कूल टीचर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराएंगे. छात्र के परिजनों का कहना है " शिक्षक इतनी बुरी तरह छात्र को कैसे पीट सकते हैं. यदि हमारे बच्चे ने कोई गलती की तो हमसे शिकायत करना था. शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होने तक हम अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजेंगे."

Last Updated : Jan 11, 2025, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details