शिमला: आज शाम छठे चरण के लिए सभी लोकसभा क्षेत्रों चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. छठे चरण में आठ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद सियासी पार्टियां सातवें चरण के लिए कमर कस चुकी हैं. सातवें चरण में हिमाचल समेत 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा. छठे चरण के चुनाव प्रचार के बाद बड़ी पार्टियों के नेता हिमाचल का रुख करेंगे. इन नेताओं के हिमाचल पहुंचते ही हिमाचल में सियासी पारा चढ़ेगा. बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं की जनसभाएं हिमाचल में होंगी. इसमें पीएम मोदी, राहुल गांधी, सीएम योगी, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता पहाड़ पर अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार को धार देंगें.
24 मई को पीएम मोदी करेंगे दो जनसभाएं:पीएम मोदी 24 मई को हिमाचल प्रदेश पहुंच रहे हैं. यहां उनकी दो जनसभाएं होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला संसदीय क्षेत्र के नाहन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इस सीट से बीजेपी ने वर्तमान सांसद सुरेश कश्यप को अपना प्रत्याशी बनाया है. पीएम मोदी पांच साल बाद नाहन में किसी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दोपहर बाद मंडी के पड्डल मैदान में जनसभा को करेंगे. मंडी संसदीय सीट से बीजेपी ने कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया है. प्रधानमंत्री की हिमाचल में दो रैलियां को लेकर हिमाचल बीजेपी तैयारी में जुट गई है. इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी को कांटे की टक्कर मिल रही है.
बीजेपी की सूची में 40 स्टार प्रचारक:नरेंद्र मोदी के अलावा योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर सहित 40 स्टार प्रचारकों की सूची हिमाचल के लिए बीजेपी ने तैयार की है. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारकों की सूची में हिमाचल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, दुष्यंत कुमार गौतम, हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल, मनजिंदर सिंह सिरसा, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, हिमाचल बीजेपी के पूर्व प्रभारी अविनाश राय खन्ना, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हिमाचल बीजेपी प्रभारी श्रीकांत शर्मा, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, मनोज तिवारी, तेजस्वी सूर्या, इंदु गोस्वामी, सिकंदर कुमार, हर्ष महाजन, हिमाचल भाजपा संगठन मंत्री सिद्धार्थन, पवन काजल, त्रिलोक कपूर, बिहारी लाल शर्मा और वंदना योगी शामिल हैं.
बीजेपी में सबसे ज्यादा डिमांड योगी, जेपी नड्डा, अमित शाह की है. सीएम योगी आदित्यनाथ की रैलियां भी सभी लोकसभा क्षेत्रों में करवाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावा अमित शाह ऊना और कांगड़ा में रैलियों को संबोधित करेंगे. जेपी नड्डा अन्य नेताओं के मुकाबले हिमाचल में प्रचार के लिए अधिक समय देंगे. वहीं, बीजेपी के लिए मोदी नंबर वन प्रचारक होंगे.
ये भी पढ़ें:चुनावी रैली में कंगना रनौत के विक्रमादित्य को महाचोर कहने पर भड़की कांग्रेस, चुनाव आयोग से की शिकायत