उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन विकास निगम लालकुआं में 6 करोड़ का घपला, ऑडिट रिपोर्ट में सामने आई गड़बड़ी, एसआईटी करेगी जांच - Forest Development Corporation - FOREST DEVELOPMENT CORPORATION

Scam in Forest Development Corporation वन विकास निगम के लालकुआं डिपो में करोड़ों रुपए का घपला सामने आया है. ऑडिट रिपोर्ट के बाद गड़बड़ी सामने आई है. निगम ने पूरी जांच का जिम्मा एसआईटी को सौंप दिया है.

Scam in Forest Development Corporation lalkuan
वन विकास निगम लालकुआं में करोड़ों का घपला (PHOTO-ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 21, 2024, 8:16 PM IST

Updated : May 21, 2024, 10:10 PM IST

वन विकास निगम लालकुआं में 6 करोड़ का घपला (ईटीवी भारत.)

हल्द्वानी:उत्तराखंड राज्य वन विकास निगम के नैनीताल जिले के लालकुआं स्थित डिपो नंबर 4 और 5 में आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट में 6 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का मामला सामने आया है. ऑडिट रिपोर्ट सामने आने के बाद मुख्यालय ने एसआईटी जांच की स्वीकृति दे दी है. गड़बड़ी सामने आने के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक वन विकास निगम ने लालकुआं स्थित वन विकास निगम के डिपो नंबर 4 के लेखाकार पद पर तैनात दो कर्मचारियों को सस्पेंड करने की कार्रवाई की है.

क्षेत्रीय प्रबंधक बाल विकास निगम महेश चंद्र आर्य ने बताया, अगस्त 2023 में लालकुआं स्थित डिपो संख्या 5 में नीलामी लकड़ी बिक्री में ठेकेदार और कर्मचारियों की मिलीभगत से करीब 9 लाख रुपए का वित्तीय घपले का प्रकरण सामने आया था. जांच में प्रथम दृष्टया नीलामी की निर्धारित कीमत से कम रकम का बिल बनाकर सरकारी धन का घोटाला किया गया है. इसके बाद उनके द्वारा डिपो नंबर 5 और 4 ऑडिट करने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया. जिसके बाद आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट सामने आई है, जहां गड़बड़ी का मामला सामने आया है.

पूर्व में डिपो संख्या पांच में हुई गड़बड़ी के मामले में संलिप्त चार अधिकारियों-कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था. ऐसे में अब आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट सामने आई है, जहां डिपो नंबर 4 में करीब डेढ़ करोड़ की गड़बड़ी सामने आई है. इसमें लकड़ी की उठान की लौट और उठान की प्लांटी समेत वित्तीय अनियमिताएं सामने आई हैं. जहां जिम्मेदार दो कर्मचारियों द्वारा स्पष्ट जवाब नहीं दिए जाने पर उनका निलंबन करने की कार्रवाई की गई है. इसके अलावा पूरे मामले में एसआईटी जांच शुरू होने जा रही है.

उन्होंने बताया कि लालकुआं डिपो संख्या 4 और 5 में राजस्व हानि, अवैध निकासी, गबन और वित्तीय अनियमिताएं प्रकरण में जो भी दोषी कर्मचारी होगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःलालकुआं लकड़ी नीलामी घोटाले में 15 ठेकेदार ब्लैक लिस्ट, मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई तेज

Last Updated : May 21, 2024, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details