संभल : उत्तर प्रदेश की एससी-एसटी आयोग की सदस्य साध्वी गीता प्रधान ने संभल की शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताया है. उन्होंने कहा कि जो लोग इस विषय को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, कोर्ट ने भी आदेश कर दिया है. टीम गठित हो चुकी है. सर्वे पूरा होने के बाद दूध का दूध पानी हो जाएगा. उन्होंने दावा किया कि यहां पर उनके आराध्य भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग है.
साध्वी गीता प्रधान का बयान (Video credit: ETV Bharat) उत्तर प्रदेश की एससी एसटी आयोग की सदस्य साध्वी गीता प्रधान ने दावा करते हुए कहा कि यहां पर हमारे आराध्य भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग है. सतयुग काल से इसमें मंदिर बना हुआ है. उन्होंने कहा कि एक विशेष समुदाय के लोग यहां जामा मस्जिद होने का दावा करते हैं, लेकिन सही बात यह है कि यह हरिहर मंदिर है. उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि शिवरात्रि के पर्व पर यहां से आवाज आती है. संभल के लोग बताते है कि वहां से आवाज आती है कि भक्त लोग यहां आकर जल चढाएं.
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. उनके बयान से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. कोर्ट के आदेश से दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता अब समझ चुकी है और जनता किसी के बहकावे में नहीं आएगी.
2024 के चुनाव में भी विपक्ष ने भाजपा पर आरोप लगाए थे कि प्रधानमंत्री मोदी संविधान बदलना चाहते हैं, लेकिन विपक्ष के आरोप धरे रह गए. उन्होंने कहा कि जनता विपक्ष की बातों में नहीं आएगी. उन्होंने दावा किया कि देश की जनता भाजपा के साथ खड़ी है. पीएम मोदी और सीएम योगी की नीति जनता के लिए है, इसलिए विपक्ष कुछ भी कहे जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, वहीं उन्होंने दावा किया कि 2027 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
यह भी पढ़ें : काशी-मथुरा में विवाद के बाद संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा, सर्वे होगा
यह भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही जामा मस्जिद केस: ASI की अपील पर कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 6 सितंबर तय की - Shahi Jama Masjid case