छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महादेव की भक्ति में डूबे विधायक रामकुमार टोप्पो, 100 कांवड़ियों के साथ किया रुद्राभिषेक - MLA Ramkumar Toppo Kanwar Yatra - MLA RAMKUMAR TOPPO KANWAR YATRA

सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सोमवार को मैनपाट के चोरकी पानी धाम में महादेव का जलाभिषेक किया. इससे पहले विधायक टोप्पो सहित 100 कावंड़ियों कि टोली वाराणसी के अस्सी घाट से गंगाजल लेकर चोरकी पानी धाम के लिए रवाना हुई थी. महायात्रा के दौरान उत्तरप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ के लोगों ने उनका जगह जगह पर जोरदार स्वागत किया.

MLA RAMKUMAR PERFORMED RUDRABHISHEK
विधायक रामकुमार टोप्पो की कांवड़ यात्रा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 12, 2024, 9:24 PM IST

विधायक ने चुरकी पानी शिव मंदिर में किया जल अर्पित (ETV Bharat Chhattisgarh)

सरगुजा : सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो सौ कांवड़ियों के साथ वाराणसी से चोरकी तक की कांवड़ यात्रा की है. वाराणसी से गंगा जी का जल लाकर विधायक रामकुमार ने भगवान शिव को जल अर्पित कर रूद्राभिषेक किया. मैनपाट के लिए यह यात्रा ऐतिहासिक इसलिए है कि किसी विधायक ने आज तक पैदल इतनी लम्बी पदयात्रा कर भागवान को जल अर्पित नहीं किया है.

विधायक की कांवड़ महायात्रा हुई पूरी : पिछले कई सालों से सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो सावन माह में भगवान शिव की पूजा करते आ रहे हैं. वह पिछले 3 साल से वाराणसी के घाट से गंगाजल लेकर पैदल कांवड़ यात्रा कर सीतापुर के चोरकी पानी शिव मंदिर में जल अर्पित करते हैं. इस सावन 1 अगस्त को विधायक ने वाराणसी से गंगा जल लेकर महायात्रा को शुरू किया था. इस कांवड़ यात्रा में 12 दिन लगे, जिसमें उनकी टोली ने 409 किलोमीटर की दूरी तय की. आज मैनपाट के चुरकी पानी शिव मंदिर में विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपने साथियों के साथ महादेव को जल अर्पित किया.

"आज इतनी लम्बी यात्रा करने के बाद जल अर्पित किया हूं लेकिन इस यात्रा से कोई थकान नहीं है. उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं, जो कि उत्तरप्रदेश और छतीसगढ़ में हमारी मदद किए हैं. यह यात्रा धार्मिक के साथ साथ ऐतिहासिक भी है." - रामकुमार टोप्पो, विधायक, सीतापुर विधानसभा

सीतापुर विधायक पूजा पाठ में रहते हैं लीन : इस शिव मंदिर में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो की विशेष अस्था जुड़ी हुई है. जानकारी के अनुसार, यहां पर स्थापित शिवलिंग लगातार बड़ी हो रही है. इससे पहले भी विधायक रामकुमार टोप्पो ने मैनपाट के चोरकी पानी धाम में जल अर्पित किया था. यह उनकी तीसरी महायात्रा है. विधायक बनने के बाद ये उनकी पहली महायात्रा है. महायात्रा के दौरान लोगों ने उत्साह के साथ विधायक की टोली का स्वागत किया.

सावन में पाली के प्राचीन शिव मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, 1200 साल पुराना है इतिहास - Sawan Somvar 2024
रामानुजगंज के नागेश्वर धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, यहां प्रकट हुए थे नाग देव, जानिए पूरा इतिहास - Nag Panchami 2024
बारिश के मौसम में घातक है मलेरिया, जानिए इस बीमारी से खुद को कैसे बचाएं ? - Malaria Disease

ABOUT THE AUTHOR

...view details