सरगुजा : सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो सौ कांवड़ियों के साथ वाराणसी से चोरकी तक की कांवड़ यात्रा की है. वाराणसी से गंगा जी का जल लाकर विधायक रामकुमार ने भगवान शिव को जल अर्पित कर रूद्राभिषेक किया. मैनपाट के लिए यह यात्रा ऐतिहासिक इसलिए है कि किसी विधायक ने आज तक पैदल इतनी लम्बी पदयात्रा कर भागवान को जल अर्पित नहीं किया है.
विधायक की कांवड़ महायात्रा हुई पूरी : पिछले कई सालों से सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो सावन माह में भगवान शिव की पूजा करते आ रहे हैं. वह पिछले 3 साल से वाराणसी के घाट से गंगाजल लेकर पैदल कांवड़ यात्रा कर सीतापुर के चोरकी पानी शिव मंदिर में जल अर्पित करते हैं. इस सावन 1 अगस्त को विधायक ने वाराणसी से गंगा जल लेकर महायात्रा को शुरू किया था. इस कांवड़ यात्रा में 12 दिन लगे, जिसमें उनकी टोली ने 409 किलोमीटर की दूरी तय की. आज मैनपाट के चुरकी पानी शिव मंदिर में विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपने साथियों के साथ महादेव को जल अर्पित किया.