सावन 2024: सावन माह में इन खास चीजों से करें भोलेनाथ की आराधना, होंगे हर कष्ट दूर - Sawan 2024 - SAWAN 2024
सावन माह में भोलेनाथ की खास विधि से पूजा करने से सुख, शांति और यश की प्राप्ति होती है. सावन में भोलेनाथ की खास कृपा पाने के लिए इन चीजों से करें भगवान भोलेनाथ की पूजा.
रायपुर:इस साल सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है. 19 अगस्त को सावन का अंतिम दिन है. साल 2024 में 29 दिनों के सावन में 5 सोमवार पड़ेंगे. सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना, पूजा, उनके मंत्रो का जाप करने से जातक को कई तरह के कष्टों का निवारण और शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
सावन माह में भगवान भोलेनाथ की खास पूजा विधि के बारे में अधिक जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने ज्योतिष पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि सावन के महीने में शिवलिंग पर कई ऐसी चीजें हैं, जो चढ़ाकर अभिषेक करने पर शुभ फल की प्राप्ति होती है.
ऐसे करें शिवजी की पूजा:
अगर किसी जातक के जीवन में किसी तरह का व्यवधान आ रहा हो तो भगवान को थोड़े से तिल डालकर अभिषेक करें. व्यवधान दूर होगा.
धनधान्य से भरे रहने के लिए भगवान शिव को चीनी डालकर अभिषेक करना चाहिए.
यदि किसी की शादी नहीं हो रही है तो सावन के महीने में सोमवार का व्रत करने से उसकी शादी जल्द हो जाएगी.
अगर किसी लड़के की शादी नहीं हो रही है तो सावन के महीने में शनिवार या रविवार के दिन अर्क विवाह कराए जाने से लड़के की शादी में आ रही बाधा दूर होगी.
यदि आपके घर में बरकत की कमी है तो सावन के महीने में चावल की खिचड़ी में उड़द दाल मिलाकर 240 मुट्ठी दान करने से आपके घर मे बरकत होगी.
यदि आपके घर में वास्तु दोष है तो सावन के महीने में घर में रुद्राभिषेक और पार्थिव शिव जी का पूजन करने से वास्तु दोष दूर हो जाएंगे.
यदि कोई गंभीर रोग से पीड़ित है तो सावन के महीने में महामृत्युंजय का जाप करने से वो रोग मुक्त हो जाएगा.
यदि आपका बच्चा पढ़ाई-लिखाई नहीं कर रहा है, तो ऐसी स्थिति में अपने बच्चों को 5 मिनट शिवजी का अभिषेक करने के लिए कहे. इसके साथ ही ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.
नेता सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं, ऐसे में उन्हें सावन के महीने में परिवार सहित शिव की आराधना करने से सत्ता सुख मिलेगा.
यदि कोई स्त्री अपने जीवन में बड़ा दुर्भाग्य भोग रही हो तो ऐसे में उसे पूरे सावन महीने में एक माह तक व्रत करने से उसके सारे कष्ट दूर होंगे.
धन की चाह रखने वाले शिव की पूजा करते हैं तो कुबेर की कृपा भी जातक को मिलती है.
नोट: यहां लिखी सारी बातें पंडित जी की ओर से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.