लोकसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना,कहा ये तो होना ही था
Lok Sabha elections 2024: डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने दावा किया कि इस बार एमपी में लोकसभा की सभी 29 सीटें जीतेंगे.वहीं कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि ये सभी अलग-अलग विचारधारा के लोग हैं.
सतना। एमपी में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने सतना में बीजेपी कार्यालय पहुंचकर लोकसभा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार एमपी की सभी 29 सीटें जीतेंगे. वहीं आम आदमी और टीएमसी के कांग्रेस का साथ छोड़ने पर कहा कि ये तो होना ही था.सभी पार्टियों में अंतर कलह बहुत है.
चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शुरू कर दी है. मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला गुरुवार को सतना पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा कार्यालय पहुंचकर लोकसभा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.
इंडिया गठबंधन पर निशाना
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टीएमसी और आम आदमी पार्टी के अलग होने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह तो होना ही था. यह अलग-अलग विचारधारा के आपस में लड़ने वाले लोग हैं. भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी को रोकने के लिए गठबंधन करते हैं लेकिन इनके आपसी विचारधारा में इतना अंतर कलह है कि इनको टूटना ही था, तो टूट गए. तीसरी बार दो तिहाई बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी. मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है.
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटों पर लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है.सतना में बीजेपी कार्यालय में लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया.