भोपाल: भोपाल क्राइम ब्रांच की 10 टीमों ने शनिवार रात शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित स्पा सेंटरों पर छापेमार की. इस दौरान 50 से अधिक युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया. क्राइम ब्रांच ने सभी आरोपियों के पुलिस थानों के सुपुर्द कर दिया है. बता दें भोपाल पुलिस कमिश्नर को लगातार भोपाल में स्पा सेंटर की आड़ में देहव्यापार होने की शिकायतें मिल रही थीं. जिनमें से कई जगहों पर पुलिस के संरक्षण की बात भी कही जा रही थी.
शनिवार देर रात तक जारी रही छापेमारी की कार्रवाई
भोपाल क्राइम ब्रांच के डीसीपी शेलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया "भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण मिश्र के निर्देश पर क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई की." शनिवार की शाम से शुरू की गई यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही. इस क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों ने एमपीनगर, बागसेवनिया और कमला नगर इलाके में स्थित स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई की.
Ujjain Crime स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्म फरोशी, 21 लड़के लडकियां पकडाए
Indore Spa centre Raid इंदौर में स्पा सेंटर पर पुलिस की दबिश, 6 युवतियों के साथ 12 युवक गिरफ्तार
कमला नगर थाना क्षेत्र के वेलनेस स्पा से 6 युवतियां और 6 युवक पकड़े गए. वहीं बागसेवनिया के ग्रीन वैली स्पा से 22 युवतियां और 18 युवक जबकि एमपी नगर स्थित मिकाशो स्पा सेंटर से 3 युवतियां और 5 युवक तथा नक्षत्र स्पा से 4 युवक और 4 युवतियां पकड़ी गईं. इस दौरान स्पा सेंटरों से शराब की बोतलें, शक्ति वर्धक टेबलेट, कंडोम सहित संबंध बनाने में प्रयोग की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है.
पुलिस कमिश्नर ने कहा, स्पा सेंटर के संचालकों पर होगी कार्रवाई
कार्रवाई के बाद क्राइम ब्रांच ने करीब 60 आरोपियों को थाना क्षेत्र के हिसाब से आगे की कार्रवाई करने के लिए थानों को सौंप दिया. वहीं पुलिस कमिश्नर ने कहा कि स्पा सेंटर के संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को इस दौरान भोपाल के कई स्पा सेंटरों पर छापा मारना था लेकिन जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई अन्य क्षेत्रों के स्पा सेंटर संचालक भी ताला लगाकर भाग निकले.