नर्मदापुरम: हिल स्टेशन पचमढ़ी में आयोजित महोत्सव में आर्मी बैंड की प्रस्तुति ने धूम मचा दी. कार्यक्रम की शुरुआत नर्मदापुरम की प्रसिद्ध आर्केस्टा से की गई. वहीं, इस महोत्सव में हास्य कवि हिमांशु बवंडर ने अपनी कविता से कार्यक्रम में समां बांध दिया. शनिवार सुबह करीब 8 बजे पचमढ़ी रन का आयोजन किया गया. जिसमें लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने प्रतिभागियों के साथ दौड़ लगाकर लोगों को महोत्सव में शामिल होने का न्योता दिया.
रविवार को है महोत्सव का समापन
पर्यटकों के लिए हर साल पचमढ़ी महोत्सव मनाया जाता है. इसका आयोजन मध्य प्रदेश टूरिज्म और जिला प्रशासन द्वारा किया जाता है. कोरोना के दौरान से इस महोत्सव को बंद कर दिया गया था. इसके बाद एक बार फिर कलेक्टर सोनिया मीना के मार्गदर्शन और निर्देशन में इसे शुरू किया गया है. इसका आयोजन 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. 3 जनवरी से पुन: इसे शुरू किया गया, जिसका 5 दिसंबर यानी रविवार को समापन है.
- संगमरमर की चट्टानों में बहती नाव, मीलों फैले वादियों में सनसेट, 2025 में दीवाना करेंगी यह जगहें
- छुट्टी मनाने मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे पचमढ़ी, परिवार के साथ की जंगल सफारी
आर्मी बैंड ने दी शानदार प्रस्तुति
पचमढ़ी महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार की देर रात सीएम राइज स्कूल पचमढ़ी के ग्राउंड में आर्मी बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी. पचमढ़ी महोत्सव 2024-25 के दौरान मिलिट्री बैंड ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हुए सुमधुर संगीत से माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं, 3 जनवरी को आयोजित साइकिलिंग कार्यक्रम में सैकड़ों पर्यटक और प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया.