सतना. मध्यप्रदेश के सतना जिले के दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं,जिसमे कुछ युवक प्लेटफार्म पर खड़ी हुई ट्रेन में फूहड़ता करते नजर आ रहे हैं. युवक मेमू ट्रेन में म्यूजिक बजाकर ऐसे डांस करते हैं जैसे ट्रेन नहीं डांस बार हो. बता दें कि ट्रेन में म्यूजिक बजाकर डांस करना रेल नियमों का उल्लंघन है. आरपीएफ ने वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की तलाश शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो सतना जिले के जैतवारा स्टेशन के बताए जा रहे हैं. जिस ट्रेन में युवक तेज गाने बजाकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, वो सतना से मानिकपुर की और जाने वाली ट्रेन है. ट्रेन जैसे ही सतना जिले के जैतवारा स्टेशन पर रुकती है. तेज आवाज में फिल्मी गीत सुनकर यात्री हैरत में पड़ जाते हैं. गौरतलब है कि इसके पहले भी एक युवक-युवती रेलवे सटेशन के बोर्ड के साथ डांस करते हुए रील बना रहे थे, जिसके बाद आरपीएफ ने उनपर कार्रवाई की थी.
Read more- |