सतना: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को सतना पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हिंदुओं को कट्टर बनाने के लिए हम ऐसी पदयात्राएं और कथाएं करते रहेंगे. महाकुंभ में संगम की जमीन को वक्फ बोर्ड की जमीन बताने वालों पर फतवा जारी करने की बात कही. उन्होंने 26 फरवरी को बागेश्वर धाम में 251 बेटियों के विवाह के लिए सभी को आमंत्रित किया. वहीं अपनी शादी के आमंत्रण के सवाल पर हंसते हुए कहा कि उसका भी आमंत्रण जल्द देंगे.
निजी आयोजन में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे सतना
बागेश्वर धाम सरकार के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार को निजी आयोजन पर शहर के उद्योगपति पवन अहलूवालिया के निवास पर पहुंचे. उन्होंने यहां पर मौजूद भक्तों को प्रवचन दिए. प्रवचन के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि "हम हिंदुओं को जगाने सड़कों पर लाने एवं उन्हें कट्टर हिंदू बनाने का जीवन पर्यंत प्रयास करेंगे. जैसी अभी हमने वर्तमान समय में पदयात्रा की थी. इस तरीके से हम आगे भी ऐसी पदयात्राएं करते रहेंगे."