सतना। जिले के इटौरा ग्राम में पेयजल की समस्या को लेकर शासन प्रशासन ने हैंडपंप लगवाए. हैंडपंप पर लोगों को जहां पीने और निस्तार के लिए पानी मिलता था, लेकिन अब वह पानी लोगों को नहीं मिल पाएगा. ऐसे में ग्रामीणों को लिए जल संकट खड़ा हो गया है. दरअसल, इस जमीन में निर्माण उप सरपंच के चाचा सुरेश पांडेय ने किया है. पूरा निर्माण दबंग उपसरपंच के चलते कराया गया है. उप सरपंच के दम पर चाचा ने सरकारी हैंडपंप पर अपना कब्जा जमा लिया है.
ग्रामीण शिकायत भी नहीं कर पा रहे
बिना किसी प्रशासन भय के निर्माण कार्य पूरा होने की कगार पर है. ग्रामीण इसका विरोध इसलिए नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उप सरपंच दबंग हैं. यही वजह है कि उनकी शह पर चाचा ने शासकीय हैंडपंप पर पक्का निर्माण करवा लिया. ग्रामीणों के अनुसार यह जमीन शासकीय है. शासकीय जमीन पर हैंडपंप लगाया गया था, लेकिन सुरेश पांडे ने दबंगई की चलते हैंड पंप में निजी निर्माण कर लिया है. कहीं ना कहीं अब कानून को ठेंगा दिखाने वाली बात सामने आ रही है कि जिस तरीके से उप सरपंच के चाचा ने यह कारनामा किया है, इससे अब नियम कानून में सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |