सतना:जीआरपी पुलिस ने 3 माह के मासूम की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. आरोपी ने बच्चे को पटक-पटककर उसकी जान ले ली. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. मासूम बच्चे की हत्या के पीछे उसके पिता से आरोपी का विवाद होने की बात सामने आई है. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पिता के थप्पड़ का बदला लेने 3 माह के बच्चे को उतारा मौत के घाट, सतना में सनसनीखेज खुलासा - SATNA 3 MONTH BABY DEATH REVEALED
सतना में मां के साथ सो रहे दुधमुंहे का अपहरण कर पटक-पटक के मार डाला. आपसी रंजिश में मासूम की हत्या की.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 10, 2024, 10:34 PM IST
इस मामले को लेकर बताया गया कि आरोपी छोटू चौधरी के भतीजे ने प्रिंस पांडेय का थैला उठा लिया था. जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया था. इस विवाद में प्रिंस ने छोटू को थप्पड़ मारा था. जिसके बाद छोटू ने इसका बदला लेने की बात कही थी. जब प्रिंस की पत्नी अपने बच्चे के साथ रेलवे स्टेशन परिसर के हनुमान मंदिर के पास सो रही थी, तभी आरोपी ने बच्चे का अपहरण कर लिया. इसके बाद मासूम को पटक पटक कर मार डाला और बोरे में डालकर पन्नीलाल चौक में मेडिकल शॉप के बाहर फेंक दिया.
- विकलांग दुधमुंही पोती की हत्यारी दादी को उम्रकैद, खिलाने के बहाने कंबल में लपेटकर की थी हत्या
- गुस्से में पागल शख्स बना हैवान, दुधमुंही बेटी को पटक-पटककर मार डाला
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
अगले सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर बच्चे की शव पर पड़ी तो लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजन की तलाश के लिए अन्य थाने में भी इसकी सूचना दी. जीआरपी पुलिस ने अपहरण के दर्ज केस के आधार पर प्रिंस पांडेय को लेकर मौके पर पहुंचे और बच्चे की पहचान की गई. जिसके बाद सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और छोटू को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुलिस के सामने अपराध भी कबूल किया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी छोटू चौधरी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया.