देहरादून: 7 मार्च को बन्नू स्कूल में सशक्त नारी समृद्ध नारी कार्यक्रम और रोड शो का आयोजन किया जाएगा. जिसके मद्देनजर शहर क्षेत्र के अंर्तगत यातायात व्यवस्था बनाते हुए डायवर्ट प्लान जारी किया गया है. ट्रैफिक प्लान दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक लागू किया जायेगा. एसएसपी ने सशक्त नारी, समृद्व नारी कार्यक्रम के मद्देनजर त्यागी रोड से आयोजित होने वाले रोड शो और बन्नू स्कूल ग्राउंड में होने वाले मुख्य कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए सम्बधित अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दिशा निर्देश दिए.
बिक्रम और मैजिक के लिये ट्रैफिक प्लान
- रूट नम्बर 3 पर चलने वाले बिक्रम आराघर से सीएमआई से एमकेपी होते हुए बुद्धा चौक की ओर भेजे जाएंगे.
- बिक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 5 ,8 रूट पर चलने वाले विक्रम वाहन 7 मार्च को आवश्यकता के अनुसार रेलवे गेट से डायवर्ट किये जाएंगे.
- बिक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 7 और 9 पर चलने वाले सभी बिन्दाल चौक से आवश्यकता के अनुसार डायवर्ट किये जाएंगे.
- रूट नंबर 2 रुट पर चलने वाले सभी वाहनों को आवश्यकता के अनुसार डायवर्ट किया जायेगा.
बसों के लिये पार्किंग स्थल
- ऋषिकेश और हरिद्वार रोड की ओर से आने वाली बसों के लिए रूट धर्मपुर से नेगी तिराहा होते हुए गेट नंबर 2 से पुलिस लाईन होगा.
- विकास नगर,शिमला बाई पास रोड,मसूरी रोड़ की ओर से आने वाली समस्त बसों के लिए रूट चकराता रोड से होकर सुभाष रोड से पीएनबी बैंक ड्रॉपिंग प्वाइंट और पार्किंग (गुरुद्वारा ग्राउण्ड )
- रायपुर की ओर से आने वाली बसों के लिए रूट फव्वारा चौक से आराघर टी होते हुए जंक्शन होकर सिद्रार्थ रेजीडेन्सी के पास (ड्रॉपिंग प्वाइंट ) पार्किंग परेड ग्राउण्ड पार्किंग होगी.
- उसके बाद गुरुद्वारा ग्राउण्ड रेसकोर्स और दामिनी चौक से पीएनबी तिराहा तक सड़क के एक ओर जायेगी.