बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम सदर अस्पताल की बड़ी लापरवाही, मातृ शिशु इकाई में लीक होने लगी ऑक्सीजन सप्लाई - SASARAM SADAR HOSPITAL

सासाराम सदर अस्पताल की मातृ शिशु इकाई में आज अचानक ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने से अफरा-तफरी मच गई. वरीय अधिकारी ने जांच की.

Sasaram Sadar Hospital
अस्पताल पहुंचे अधिकारी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2024, 6:58 PM IST

रोहतासः बिहार के सासाराम सदर अस्पताल की मातृ शिशु इकाई में प्रशासन की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया. अचानक ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने से अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि सभी नवजात सुरक्षित हैं. इस दौरान बच्चों के परिजनों की जान सांसत में अटकी रही. इस घटना ने अस्पताल की तैयारियों और प्रशासनिक सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

क्या है मामाला: मिली जानकारी के मुताबिक सासाराम के सदर अस्पताल के मातृ शिशु अस्पताल में अचानक ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई. बताया जाता है कि पाइप लाइन में लीकेज होने से यह समस्या आई. इसके बाद थोड़ी देर के लिए मातृ शिशु अस्पताल में अफरातफरी मच गई. आनन फानन में बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. सभी नवजात सुरक्षित हैं.

घटना की जानकारी लेते अधिकारी. (ETV Bharat)

परिजनों में आक्रोशः इस घटना के बाद नवाजत के परिजनों में आक्रोश है. नवजात के परिजनों ने बताया कि कई बच्चों का इलाज ऑक्सीजन के सहारे चल रहा था. इस बीच अचानक बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने लगे. कई अभिभावकों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है. बच्चों को सुरक्षित करने के बाद अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली.

"कुछ तकनीकी समस्या आ गई थी, जिस कारण पाइपलाइन से ऑक्सीजन की सप्लाई थोड़ी देर के लिए बंद हो गई थी. लेकिन समय रहते उसे ठीक कर लिया गया है."- डॉ. बीके पुष्कर, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, सासाराम

वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचेः मातृ शिशु इकाई में ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने की सूचना पर सासाराम के सदर एसडीओ आशुतोष रंजन भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया. अस्पताल प्रशासन से बात की. सदर एसडीओ ने बताया कि जांच की जा रही है कि आखिर ऑक्सीजन की सप्लाई किस कारण से बंद हुई. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंःइस तस्वीर पर पूरे सिस्टम को शर्म आनी चाहिए, बिहार के अस्पताल में गर्भवती दिव्यांग रेंगकर पहुंची अल्ट्रासाउंड कराने, नहीं मिला व्हील चेयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details