जींद:दनौदा के ऐतिहासिक चबूतरे पर सर्वजातीय बिनैण खाप के तत्वावधान में अखिल भारतीय स्तर का सर्व जातीय सर्वखाप महासम्मेलन का आयोजन किया गया. सर्वजातीय बिनैण खाप के प्रधान रघुबीर नैन की अध्यक्षता में आयोजित इस महासम्मेलन में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, पंजाब तथा हरियाणा सहित करीब 300 खापों व पालों के प्रधानों व प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. महासम्मेलन में सभी खापों के प्रधानों व प्रतिनिधियों सर्वसम्मति से अखिल भारतीय खाप समन्वय समिति का गठन किया और बिनैन खाप के प्रधान रघुबीर नैन को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया. यह समिति 51 सदस्यीय बनाई जाएगी और सदस्यों के नामों का चयन पूर्णतया अध्यक्ष अधिकार क्षेत्र में रहेगा.
लव मैरिज, लीव इन रिलेशनशिप और समलैंगिकता मुद्दों पर हुआ मंथन:महासम्मेलन में अपने अध्यक्षीय भाषण में सर्वजातीय बिनैण एवं उक्त समिति के अध्यक्ष रघुवीर नैन कहा कि महासम्मेलन का उद्देश्य सभ्य समाज का निर्माण और पूरे सामाजिक परिवेश को कुरीतियों एवं बुराइयों से मुक्त कराना है. महासम्मेलन का मुख्य फोकस हिंदू मैरिज एक्ट में समाज की स्वास्थ्य मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ बिंदुओं पर संशोधन करवाना है. इसके अलावा, लिव इन रिलेशनशिप भी समाप्त होना चाहिए. क्योंकि ये अच्छे समाज पर एक धब्बा है.
समलैंगिकता पर कानूनी रोक लगाई जाए-रघुबीर नैन:अध्यक्ष नैन ने आगे कहा कि महासम्मेलन एवं खापों का तीसरा मुख्य मुद्दा समलैंगिकता पर कानूनी रोक लगाने का है. उन्होंने कहा कि समलैंगिकता वर्तमान समाज ज्वलंत तो है हि बल्कि पूरे समाज को शर्मसार करने वाला है. इसलिए इस कलंकित एवं अमानवीय कृत्य पर तुरंत प्रभाव से पाबंदी होनी चाहिए. उन्होंने उत्तर भारत के विभिन्न प्रदेशों से आई खाप पंचायतों एवं प्रतिनिधियों का बढ़चढ़ कर महासम्मेल भाग लेने पर आभार जताया। साथ ही कहा कि बिनैण खाप को तीसरी बार सर्वखाप सम्मेलन की मेजबानी का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.